-थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सूखा ताल गांव स्थित भट्टे का मामला
पिनाहट। शनिवार देर शाम को थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सूखा ताल में शौच को गयी दलित भट्टा मजदूर महिला के साथ गांव के ही युवक जबरन दुष्कर्म कर दिया ।महिला ने घटना की जानकारी भट्टे पर आकर अपने परिजनों व साथियों को दी। सभी मजदूर इकट्ठे होकर थाने पहुंचे। और थाना बसई अरेला में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी ।पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । और मुकदमा दर्ज कर आरोप पकड़े गए आरोपी को कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है ।
घटना रविवार देर शाम 8 बजे की है ।फर्रुखाबाद जिले के गांव अजाव पुर थाना मऊ दरवाजा का दलित परिवार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सूखा ताल स्थित श्रीराम बिक्र फील्ड भट्टा पर मजदूरी करने आया था। पति एक्सीडेंट में घायल होने के चलते काम करने में लाचार था।38 वर्षीय महिला भट्टे पर ईंट थपाई करने के बाद शनिवार शाम करीब 8 बजे महिला शौच के लिए खेत पर गयी थी ।तभी गांव का ही छोटू पुत्र राधेश्याम सिंह जाति ठाकुर आ गया ।और दलित महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करने लगा ।जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी ।दुष्कर्म करने के बाद युवक महिला को खेत में ही पड़ा छोड़ गया ।महिला बदहवास हालत में भट्टे पर पहुंची ।और घटना की जानकारी परिजनों को दी ।परिजनों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया ।पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है ।वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ जबरन दुष्कर्म व एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण प्रमोद कुमार का कहना है कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी युवक को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है ।
No comments:
Post a Comment