Wednesday, June 10, 2020

बसई अरेला में खेत पर जा रही महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई कर झाड़ा पल्ला






पीड़िता ने एसपी ग्रामीण से लगाई न्याय की गुहार

 पिनाहट ।थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव गजोरा में गाव के ही युवक ने खेत पर गोबर डालने जा रही महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया ।तथा विरोध करने पर घर में घुसकर पीड़िता के साथ मारपीट की । बचाने पहुंची  उसकी नाबालिग पुत्री के भी साथ मारपीट की ।पीड़िता ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उक्त मामले में केवल शांति भंग की कार्रवाई की। उक्त मामले में कड़ी कार्यवाही के लिऐ पीड़िता ने एसपी ग्रामीण से न्याय की गुहार लगाई है ।

   जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव गजोरा निवासी 35 वर्षीय एक महिला ने थाना बसई अरेला क्षेत्र में 6 मई को प्रार्थना पत्र दिया था। महिला ने बताया कि वह करीब सायं 7:30 बजे खेत पर गोबर डालने जा रही थी ।आरोप है कि गांव का ही एक दबंग राजवीर सिंह पुत्र राम सिंह अपने सहयोगी ज्ञान सिंह के साथ खेत की तरफ आ गया ।और खेत पर गोबर डालने डालते जाते समय दबंग राजवीर सिंह ने उसके साथ जबरन पकड़ लिया ।और खेत में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा ।महिला ने किसी तरह शोरगुल मचा कर अपनी लाज बचाई ।और वहां से भाग आई ।आरोप है कि राजवीर सिंह अपने अन्य साथियों के साथ घर पर आ धमका ।पीड़िता को घर में घुसकर मारने पीटने लगा।  बचाने पहुंची उसकी नाबालिग पुत्री के साथ भी मारपीट कर दी । और बाल पकड़कर उसकी पुत्री को फेंक दिया ।इससे उसके काफी चोट भी आई।  थाना बसई अरेला में तहरीर दी ।लेकिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केवल शांति भंग की धारा में चालान कर अपना पल्ला झाड़ दिया । पीड़िता का मेडिकल नहीं कराया ।जिससे पीड़िता संतुष्ट नहीं हुई। पीड़िता ने इलाका पुलिस पर दबंग के साथ सांठगांठ का भी आरोप लगाया है ।पीड़िता ने इस मामले में एसपी ग्रामीण प्रमोद कुमार से न्याय की गुहार लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं एसपी ग्रामीण ले निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment