-थाना बासौनीक्षेत्र के हजार पुरा गांव का मामला
पिनाहट । रविवार दोपहर को थाना बासौनी क्षेत्र के गांव हजार पुरा में खेत की मेड़ पर कटीले तार लगाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए ।दो पक्षों में कहासुनी हो गई ।गाली गलौज के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले गए ।और घर पहुंचने पर दोनों पक्षों में जमकर पथराव हो गया ।जिसमें दोनों पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। और पथराव से कई बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया है । जहां उनका उपचार चल रहा है ।
जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के गांव हजारपुरा निवासी किसान विनोद सिंह अपने खेत की मेड़ पर कटीले तार लगाकर खेत की तारबंदी कर रहा था ।खेत की मेड पर कटीले तार लगाने का पड़ोस के खेत स्वामी किसान कलियान सिंह ने विरोध किया ।इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई ।और दोनों में गाली गलौज होना शुरू हो गया देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए ।और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए ।और घर पहुंचने पर दोनों पक्षों की छतों से जमकर पथराव हो गया ।जिसमें विनोद पक्ष से गुड्डी देवी तथा कलियान पक्ष से विमलेश और अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए ।पथराव होने से कई बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह पहुंची ।जहां उनका उपचार चल रहा है ।वह इस मामले में पुलिस का कहना है कि घायलों को उपचार के लिए भेज दिया है ।खेत की मेड़ पर कटीले तार लगाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
No comments:
Post a Comment