अमेठी विजय कुमार सिंह
एल 2 अस्पताल में भर्ती अमेठी के पहले मरीज की मौत की सूचना आज (मंगलवार) को जिला प्रसासन द्वारा दी गई,जहां अमेठी के जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी बताया गया कि, तहसील अमेठी के भेटुआ ब्लॉक के ग्राम नयापुर बसावन (ग्राम पंचायत माई) के निवासी राम अवध 70 की मौत अयोध्या के एल 2 अस्पताल में हुई, जाँच के बाद उन्हें 3 जून को भर्ती कराया गया गया था।जहां उन्होंने अमेठी से अहमदाबाद की यात्रा की थी।म्रतक रोगी के संपर्क में आने वाले सात लोगों ने नकारात्मक परीक्षण किया था।मृतक का अयोध्या में अंतिम संस्कार किया जाना था। सूचना के बाद उनके परिवार के 4 सदस्य जिला प्रशासन के सहयोग से वहां पहुंचे ।दूसरी ओर,अमेठी के जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा कल देर रात उपलब्ध कराई गई जानकारी में 215 सकारात्मक मामलों में से 117 को निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद संबंधित अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
वहीं जिला प्रसासन द्वारा कल सोमवार को कोरोना अपडेट में 13 नए लोगों को पॉजिटिव बताया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया।वहीं अमेठी में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 215 रही है।वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 116 है।व जनपद में एक्टिव मरीजो की संख्या 98 है।
No comments:
Post a Comment