पत्रकार:-प्रशान्त यादव
चार लोग विधुत चोरी करते पकड़े गए।कार्यवाही में मोहल्ला कानूनगोंयान थाना रोड मोहल्ला सघईयान में लोड चेक करने गए तो कुछ लोग सीधे चोरी करते हुए पाए जिनकी प्राथमिकी विद्युत निरोधक थाना मैनपुरी में दर्ज कराई जिनके नाम निम्नबत है।1-सुख देवी पत्नी नरेश चंद्र मोहल्ला कानूनगोयन 2-सीमा पत्नी सचिदानंद मोहल्ला कानूनगोयन 3-मुकेश कुमार पुत्र सुभाष चंद्र मोह0 संघीयन4-अक्षय कुमार जैन पुत्र स्वतन्त्र मोहन जैन मोह0 थाना रोड उक्त लोगो को विद्युत चोरी करते हुए पाया आप लोगों से निवेदन अपने मोहल्ले या पड़ोस में अगर कोई चोरी करता है तो उसकी सूचना टोलफ्री न0 1912 या मेरे पर्सनल न0 पर दे आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा।देश हित मे बिजली बचाएं
No comments:
Post a Comment