संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर*
पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा के निर्देशन में चलाये जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान में चौकी इंचार्ज वल्लीपुर ने तमंचा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है।चौकी इंचार्ज वल्लीपुर विकास अपने हमराही सिपाही हसीन गाजी और पंकज कुमार के साथ गश्त पर निकले थे तभी मुखबिर की सूचना पर इसौली मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा तो चौकी इंचार्ज वल्लीपुर विकास उससे पूछने के लिए आगे की ओर बढ़े पुलिस को आता देख युवक भागने लगा। तत्काल चौकी इंचार्ज विकास ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक अजय कुमार यादव पुत्र ब्रज बहादुर यादव निवासी ग्राम चक शिवपुर थाना बल्दीराय का निवासी बताया गया। पुलिस ने युवक की छानबीन की तो उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 120/ 2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
No comments:
Post a Comment