Wednesday, June 17, 2020

अवैध रूप से पेड़ो की कटाई, पुलिस ने छापा मार कर दो चोरों को गिरफ्तार किया

 


चितरंजन: सालनपुर प्रखंड के देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत बंशकटिया गांव में अवैध रूप से कई पुराने चकलाकार पेड़ काटे जा रहे थे। खबर सुनते ही सालानपुर थाने के कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास एक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कांटे गए पेड़ को जब्त कर लिया साथ ही मौके से मौके से एसके आलम और तबारक अंसारी नाम के दो पेड़ चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरोह के अन्य पेड़ चोरों की खोजबीन शुरू कर दी है। सूत्रो के अनुसार सालानपुर क्षेत्र में, लगभग हर दिन पेड़ चोरी की घटना सामने आ रही हैं, लेकिन लंबे समय के बाद, यह देखा गया कि कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास ने पेड़ों की देखभाल की और पुलिस की एक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पेड़ों को जब्त कर पेड़ चोरों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन सवाल यह है कि सालानपुर इलाके में दिनदहाड़े पेड़ चोरी हो रही है, जितना संभव हो पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन वन विभाग अपना काम क्यों नहीं कर रहा है, अगर वन विभाग चाहे तो पेड़ की चोरी को रोका जा सकता है। एक ओर  सरकार और प्रशासन बार-बार कह रहे हैं कि पेड़ लगाने से लोगों की जान बचती है और दूसरी ओर, अवैध रूप से दिन-प्रतिदिन पेड़ों को काट दिया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment