Monday, June 1, 2020

अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत




ब्यूरो रिपोर्ट:-विवेकानंद शुक्ला*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी  मोहम्मदपुर कीरत क्षेत्र के देवेश रेस्टोरेंट के सामने हाई-वे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत हो गई वह रविवार की सुबह शौच के लिए गया था सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शव कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर कीरत गांव निवासी दृगपाल गौतम पुत्र बाबू रविवार की सुबह शौच के लिए जा रहे थे।तभी अचानक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।  गंभीर रूप से जख्मी दृगपाल गौतम को आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहाँ उपचार के कुछ देर बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर, परिवार के लोगो को सूचना मिली मौके पर पहुंचे अज्ञात वाहन की टक्कर से दृगपाल गौतम की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृतक दृगपाल गौतम के परिवारवालो को किसी ने दुर्घटना होने की जानकारी दी थी। इससे उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया था तभी मौके पर परिवारीजन पहुचे,


 

 



 

No comments:

Post a Comment