Monday, June 8, 2020

अब रोजाना सुनिए कोरोना गाथा, सामुदायिक रेडियो स्टेशन वक्त की आवाज




शिवली कानपुर देहात ,

कानपुर देहात का एक मात्र सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2ऍफ़ एम कल से एल पी सी के सहयोग से  शुरू कर रहा है एक नया कोरोना जागरूकता कार्यक्रम "कोरोना गाथा"।कार्यक्रम कोरोना गाथा सप्ताह से सातो दिन प्रसारित किया जाएगा,जिसका प्रसारण सोमवार को 12.20मिनट दोपहर में और बाकी दिनों में शाम के 7.05मिनट पर पुनः प्रसारण होगा।सामुदायिक रेडियो की कोआर्डिनेटर श्रीमती राधा शुक्ला जी बताती है कि कोरोना गाथा कार्यक्रम में हम शामिल करेंगे ,अपने सरकारी चिकित्सकों को,धर्म गुरुओं को,समुदाय के लोगो को ,साथ ही हमारे प्रशासनिक अधिकारियों को।कोरोना गाथा में सामुदायिक रेडियो वक़्त की अवाज़ के श्रोता जानेंगे कि कोरोना वायरस कैसे एक दूसरे से फैलता है,इसके प्रमुख लक्षण क्या है,कैसे हम पहचान करे कि क्या हम कोरोना वायरस से संक्रमित है या हमे आम बीमारी के लक्षण है और किस प्रकार हम खुद को सुरक्षित रख सके ।इसी के साथ हमारे धर्म गुरुओं के द्वारा हम किस प्रकार अपनी आस्था के साथ खुद को घर मे रखकर अपनी आस्था के प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित कर सके।तो सुनना न भूले कल से ही 12.20मिनट  पर कार्यक्रम "कोरोना गाथा" केवल और केवल आपके अपने बाजे 91.2 एफ एम सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ में।यह एक अभियान है जो कि आठ सप्ताह तक के लिए किया जाएगा,जब कोरोना वायरस की शुरुआत भारत मे हुई और धीरे धीरे अपने प्रदेश और अपने गाँवो तक भी दस्तक हो गई उस समय संचार में माध्यमो में अहम भूमिका निभाई वक्त की आवाज़ ने और जन जन तक कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी साथ ही बचने के लिए उपाय को भी प्रसारित किया और इसी अभियान को और आगे तक ले जाने के लिए ,एल पी सी के सहयोग से कोरोना गाथा प्रोग्राम को आठ सप्ताह के अभियान में पिरोया है ।


 

 



 

No comments:

Post a Comment