Tuesday, June 2, 2020

आज़म खान के संबधी बेटे सहित गिरफ्तार,लॉक-डाउन में बिना पास के कार चला रहे थे चेकिंग में पुलिस से अभद्र व्यवहार

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- गाड़ी चेंकिग के दौरान पुलिस के साथ बदसुलूकी ओर सरकारी कार्य मे बाधा डालने के आरोप में सांसद आज़म खान के समधी रिजवान खान और उनके पुत्र अब्दुल रहमान खान पर थानां सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज किया है।दोनो को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। दोनो पर पुलिस ने धारा 188,269,186,353 लगाई गई।महामारी अधिनियम की धारा 3 ओर आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 भी लगाई गई।वही आज़म खा के सम्मधि भी एक इंनोवा कार में अपने बैठे के साथ बैठे थे।पुलिस के अनुसार रोके जाने पर उन्होंने पुलिस कर्मियो से उलझने लगे।अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया ये दोनो मामले चेकिंग के दौरान हुए।पुलिस ने मामले में मुकदमा लिखकर कार्यवाही की है।

 

No comments:

Post a Comment