Sunday, June 28, 2020
एसडीएम साहेब के आदेशों की नगर पंचायत और ठेकेदार द्वारा ग्राम उम्मेदखेड़ा में उड़ाई जा रही धज्जियाँ
आओ स्वदेशी भाव अपनाएं, भारत को आत्मनिर्भर बनाएं
कर्त्तव्य परायणता से पकड़े, जियो और जीने दो की राह
सैनिक
""चीन की दादागिरी नहीं चलेगी सुपर पावर का खुला समर्थन""
Saturday, June 27, 2020
पराग एटीएम बूथ का सटर तोड़कर चोरी के सम्बन्ध में हुई पुलिस व्यापारी बैठक
Friday, June 26, 2020
लायंस क्लब प्रतापगढ़ शक्ति ने मोमबत्ती जलाकर की श्रद्धांजलि अर्पित
सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया
धोखाधडी करके क्वालिटीबार को फर्जी तरीके से अलाट कराने में तत्समय आवंटन समिति का एक सदस्य और गिरफ्तार
रेस्टोरेंट कम्युनिटी के सहयोग के लिए पेप्सी ने मिलाया हाथ
हर आॅर्डर से हुई आय का हिस्सा प्रभावित कर्मचारियों को भोजन उपलब्ध कराने में केाविड-19 राहत कोष में दिया जायेगा।।
कनपुर नगर, रेस्टोरेंट कम्युनिटी का सहयोग करने के लिए अब पेप्सी ने उसके साथ हाथ मिला लिया है तथा पेप्सी सेव अवर रेस्टोरेंट की शुरूआत की है। यह पैसा जुटाने की पहल है जिसे एनआईएआई और आॅनलाइन फूड डिलीवरी एग्रीगेटर स्विगी के सहयोग से चलया जायेगा।
इसके अतंर्गत कोई भी उपभोक्ता 19 जुलाई तक स्विगी पर अपने खाने का आॅर्डर में कोई भी साॅफ्ट डिंªक जोडेगा तो पेप्सी हर साॅफ्ट डिंªक से हुई आमदनी का एक हिस्सा एनआरएआई कोविड- 19 रिलीफ काॅपर्स को देगा। इस फंड का उपयोग उन रेस्टोरेंट कर्मचारियेां को सूखा राशन देने के लिए किया जायेगा जो हमारी सेवा कर चुके है और इस चुनौतीपूणर्् समय का सामना कर रहे है। एनआरएआई के अनुराग कटियार ने कहा वर्तमान महमारी ने हर क्षेत्र को प्रभावित किया है लेकिन अपनी बडी संख्या के कारण संभवतः रेस्टोरेंट कर्मचारियों पर इसका बहुत व्यापक असर दिखाई दिया है और इस क्षेत्र के कर्मचारियों की मदद करने के लिए पेप्सी इंडिया की पहल बेहद सराहनीय है। पेप्सिको इंडिया प्रवक्ता ने कहा हम जिस वातावरण में काम करते है वह हमारे लिये मायने रखता है। रेस्टोरेंट उधोग हमारा अभिन्न अंग है जो वर्तमान में स्वास्थ्य चुनौती के कारण बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इसके कर्मचारी संघर्ष कर रहे है यह कदम उनके परिवारो को खाध सुरक्षा सहायता प्रदान करेगा और हम इस पहल में सहयोग के लिए स्विगी तथा एनआरएआई के बहुत आभारी है।
कानपुर सवासिनी मामले में महिला आयोग द्वारा डीएम को नोटिस जारी
कानपुर नगर, राष्ट्रीय महिला आयोजन ने एक्टिविस्ट उा0 नूतन ठाकुर द्वारा कानपुर संवासिनी केस में की गयी शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डीएम कानपुर डा0 ब्रम्हदेव राम तिवारी को नोटिस जारी किया। आयोग की सदस्या कमलेश गौतम द्वारा कहा गया कि शिकायत में महिलाओं के अधिकार व गरिमामय जीवन के अधिकार के हनन की शिकायत है। आयोग ने 30 दिन में की जाने वाली कार्यवाई से अवगत कराने के निर्देश दिया। नूतन द्वारा शिकायत में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान रिट याचिका अपने सत्यंत विस्तृत आदेश में कोविड काल में बाल सुरक्षा गृहो हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे, वही संवासिनी गृह में 171 बच्चियां तथा 26 स्टाफ रखे गए थे जो निर्धारित संख्या से बहुत अधिक थे। इसी प्रकार 7 बच्चियां गर्भवती थी और लगभग 6 माह से वहां रह रहीं थी, इसके बाद भी उनके स्वास्थ्य के प्रति कोई भी अपेक्षित ध्यान नही दिया गया। उन्होने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशो की खुली अवहेलना किये जाने के सम्बनध में अविलंब क्षतिपूर्ति एवं जांच कराते हुए कार्यवाई की मांग की है।
सावन मे नही निकाली जाऐगी कावड यात्रा, शासन का निर्देश - स्वाति शुक्ला
बेटी
मिल्कीपुर के लेखपालों ने शोक सभा कर सड़क हादसे में मारे गए साथी को अर्पित की श्रद्धांजलि
अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से 3 वर्षीय मासूम बेटी प्रियांशी की दर्दनाक मौत
दुर्वासा ऋषि का क्रोध बना था समुद्र मंथन का कारण
भारत विजय
ऑनलाइन शिक्षा बन कर ना रह जाए बस खाना फुर्ती
सैनिक
जीवन का अंतिम सत्य
अंतरराष्ट्रीय मधुमेह जागृति दिवस पर जागरूकता जरूरी
प्रतिवर्ष २७ जून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मधुमेह जागृति दिवस मनाने की जरूरत इसलिए महत्वपूर्ण हुई क्योंकि इस बीमारी के कारण और बचाव के विषय में लोगों के बीच काफी मतभेद और अनभिज्ञता देखी जा रही है । यही कारण है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के मुताबिक पूरे विश्व की लगभग ६-७ % आबादी मधुमेह नामक बीमारी से ग्रसित है । मधुमेह से पीडि़तों की संख्या में इतनी तेजी से वृद्धि लोगों में मधुमेह के प्रति अनभिज्ञता की उपज है । भारत के परिपेक्ष में यह बीमारी आम बात है , इस बीमारी से ग्रसित लोगों की बड़ी जनसंख्या भारत में निवास करती है । इंटरनेशनल डायबिटीज फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार लगभग ७.७ करोड़ पीड़ितों के साथ मधुमेह की दृष्टि से भारत का विश्व में दूसरा स्थान है । इसीलिए भारत को विश्व मधुमेह की राजधानी का दर्जा प्राप्त है । इन आंकड़ों के मद्देनजर वैश्विक स्तर पर हर पांचवां मधुमेह रोगी भारतीय है । मधुमेह के यह आंकड़ें इतने चिंतनशील हैं कि पूरी दुनिया में इसके निवारण व उपचार में प्रतिवर्ष करीब २५० से ४०० मिलियन डॉलर का खर्च वहन किया जाता है । इस बीमारी के कारण वैश्विक स्तर पर प्रतिवर्ष करीब ५० लाख लोग अपनी नेत्र ज्योति खो देते हैं और करीब १० लाख लोग अपने पैर गवां बैठते हैं । मधुमेह के कारण विश्व भर में लगभग प्रति मिनट ६ लोग अपनी जान गंवा देते हैं और किडनी के निष्काम होने में इसकी मुख्य भूमिका होती है ।
मधुमेह शोध के अनुसार भारत में इस रोग का आनुवांशिक लक्षणों में पाया जाना बेहद चिंतनशील मुद्दा है । आज विश्व के लगभग ९५ % रोगी टाइप - २ मधुमेह से पीडि़त हैं , इसका मुख्य कारण लोगों का आवश्यकता से अधिक कैलोरी युक्त भोजन कर मोटापे का शिकार होना जबकि उनकी दिनचर्या में व्यायाम व योग का अभाव का होना है ।
यही कारण है कि कम उम्र के लोगों में भी इस बीमारी का अतिक्रमण बहुत तेजी से देखा जा रहा है । रक्त ग्लूकोज शरीर में ऊर्जा प्रदान करता है और कार्बोहाइड्रेट आंतों में पहुँचकर ग्लूकोज में परिवर्तित हो अवशोषित होकर रक्त में पहुँचता है फिर इंसुलिन के माध्यम से रक्त द्वारा कोशिकाओं के भीतर प्रवेश करता है , इसी इंसुलिन की अनिवार्यता में कमी मधुमेह को जन्म देती है ।
टाइप - १ मधुमेह बच्चों व युवाओं में अग्नाशय से इंसुलिन का स्राव न होना । टाइप - २ मधुमेह अधिक आयु के लोगों में अग्नाशय से कम इंसुलिन का उत्पन होना । इन दोनों ही परिस्थितियों में रोगी को जीवन पर्यन्त इंसुलिन के इंजेक्शन की आवश्यकता होती है । इन जटिलताओं के कारण मधुमेह रोगियों में हृदयाघात , मूत्राशय व किडनी में संक्रमण व खराबी , आँखों की खराबी , कटे-जले घाव का ठीक न होना आदि बीमारियों का प्रभाव देखा जाता है ।
इस बीमारी से बचाव के लिए हमें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है और जो इससे संक्रमित हैं उन्हें अपने खान-पान पर नियंत्रण तथा दैनिक जीवनचर्या में व्यायाम व योग को स्थान देने की परम आवश्यकता होती है क्योंकि यह एक लगभग लाइलाज बीमारी है जिसे दवाओं व समझदारी से केवल नियंत्रित किया जा सकता है । खान-पान में गरिष्ठ व वसायुक्त भोजन तथा तली-भूनी चीजों व शक्कर से परहेज करना चाहिए । स्वास्थ्यवर्धक चीजों का सेवन तथा शारिरिक व मानसिक परिश्रम करना चाहिए । आज के इस प्रदूषित वातावरण को देखते हुए यह सभी स्वास्थ्यवर्धक उपाय अपनाने की महती आवश्यकता हर रोगी व निरोगी दोनों प्रकार के व्यक्तियों हेतु अत्यंत आवश्यक है । इस गंभीर चिंतनशील बीमारी से बचने के लिए हमें स्वस्थ जीवनशैली , स्वास्थ्यवर्धक आहार , व्यायाम व योग को अपनाना होगा और वर्ष में एक बार रक्त परीक्षण भी जरुर करवाना चाहिए जिससे इस बीमारी से बचा जा सके ।
Thursday, June 25, 2020
"रूस किसका साथ देगा भारत और चीन में से
बिजली आफिस हैं कि फुटबाल कभी इधर कभी उधर एसडीओ सवालों के घेरे में
कोयला चोरी समेत कई ज्वलंत मुद्दो पर भाजपा ने ईसीएल सीएमडी को ज्ञापन सौपा
साँकतोड़ीया : ईसीएल के विभिन्न क्षेत्रो में अवैध कोयला खनन, भू-धँसान सहित कई ज्वलंत मुद्दो को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुरई के नेतृत्व में साँकतोड़िया स्थित ईसीएल मुख्यालय में अध्यक्ष सह चेयरमेन को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष लखन घुरई ने कहा कि क्षेत्र में अवैध कोयला खनन और चोरी को अविलंब बन्द कर कोल माफियाओं के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाये। साथ ही अवैध तरीके से ईसीएल क्वाटरों को अवैध कब्जामुक्त किया जाये। धँसान से प्रभावित परिवार को अविलंब मुआवजा राशि प्रदान किया जाए। धँसान प्रभावित लोगों का अविलंब पुनर्वास किया जाये इत्यादि मुद्दो पर आज सीएमडी कार्यालय मे ज्ञापन दिया गया है। लखन घुरई ने कहा कि विगत 20 जून को ईसीएल के कजोड़ा एरिया अंतर्गत जामबाद ओसीपी क्षेत्र में भू-धँसान की घटना हुई थी, जिसमे एक महिला समेत अनेकों क्वाटर जमीनदोज़ हो गए थे। इस घटना के आज तीसरे दिन भी उक्त महिला की लाश बरामद नहीं हो पाई है, किन्तु सत्ता दल के स्थानीय नेता ढिंग हाँकते देखे जा रहे है। उन्होने कहा आज जो नेतागण लंबी-लंबी बाते कर रहे है, उन्हे आजतक कभी भी अवैध कोयले को लेकर आंदोलन करते नहीं देखा गया है। लेकिन भाजपा हमेशा ऐसे असंवैधानिक कार्यो का विरोध करती रही है। इसलिए हमलोग क्षेत्र में अवैध कोयला के बिरुद्ध लगातार आंदोलन और ज्ञापन देते आये है। इस दौरान शिवराम बर्मन, दिलीप दे, सुजीत पाल, सुब्रतो मिश्रा, अमित गोराई, मिथलेश सिंग मुख्य रूप से शामिल थे।
परिषदीय स्कूलों के अनुपस्थित बच्चों को भी मिलेंगे रुपये व राशन
विधायक ने छोरा सात नंबर इलाके का दौरा किया
पांडेश्वर : पांडेश्वर के विधायक जितेन्द्र तिवारी ने मंगलवार की शाम पांडेश्वर के छोरा सात नंबर इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की, उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। गांव में स्थित शिव मंदिर का निरीक्षण किया। विधायक को सामने पाकर ग्रामीणों ने भी खुलकर अपने मन की बात रखी। विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि बीते साढ़े चार साल में उन्होंने अपने स्तर से पूरा सेवा करने का प्रयास किया है। अगर इसके बाद भी कोई कमी रह गयी है या कोई गलत हुयी है, तो इसके लिए माफ कर दें। आपलोगों की पानी या अन्य जो भी बुनियादी सुविधा की मांग है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। यहां सभी के सहयोग से मंदिर का भी पुनरोद्धार किया जायेगा।
डीसीएम पेड़ से टकराई से एक की मौके पर मौत एक गंभीर रूप से घायल
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गलवान घाटी में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
तहसील तिलोई का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी फंड से दी एक लाख की सहायता राशि
Wednesday, June 24, 2020
प्रधान राजकुमारी की मृत्यु होने के बाद उनके बेटे ने संभाला मोर्चा चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार
भाजपा की वर्चुअल जनसंवाद रैली की तैयारियां पूरी, केंद्रीय मंत्री तोमर करेंगे संबोधित
भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय बेनीगंज पर स्थापित आइटी विभाग के वार रूम में सभी प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता रैली की तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं। रैली में सोशल मीडिया के माध्यम से गोरखपुर क्षेत्र से लगभग 25 से 30 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में गोरखपुर क्षेत्र के 12 जिलों के लगभग 5000 आइटी विभाग के सक्रिय कार्यकर्ता निरंतर विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को रैली में जोड़ने का कार्य कर रहे हैं।
आइटी कार्यकर्ता 100 लोगों को जनसंवाद रैली से करेंगे जोड़ने का कार्य
भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के आइटी विभाग के संयोजक मुरली मनोहर और सहसंयोजक अश्वनी दीक्षित ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाली इस रैली का सीधा प्रसारण भाजपा के आधिकारिक फेसबुक पेज एवं टि्वटर हैंडल BJP4UP एवं मोबाइल के ऑडियो संवाद के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगा। इस कार्य में भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के सभी 12 संगठनात्मक जिलों के 25650 बूथों पर आइटी के पांच स्मार्टफोन धारक कार्यकर्ता लगभग 100 आम जनमानस को जनसंवाद रैली से जोड़ने का कार्य करेंगे।
रैली की सफलता के लिए दस दिन से लगे हैं भाजपा कार्यकर्ता
वर्चुअल जनसंवाद रैली की तैयारियों में भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के आईटी विभाग के संयोजक मुरली मनोहर चौरसिया, सहसंयोजक अश्विनी दीक्षित, चंद्र प्रकाश यादव, सोशल मीडिया प्रमुख सौरभ अग्निहोत्री, महानगर संयोजक पीयूष मिश्रा , सहसंयोजक विशाल पांडेय, समीर श्रीवास्तव, राहुल साहनी, सुमित मौर्या, रागिनी गुप्ता व राहुल सिंह पिछले 10 दिनों से रात दिन एक कर भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।
छुट्टा साड़ से टकराई बाइक, युवक की दर्दनाक मौत
इटौंजा पुलिस को मिली सफलता
केसरिया हिन्दू वाहिनी प्रदेश महासचिव कल्पना सिंह की बिगड़ी तबियत, वीडियो के माध्यम से जनता को बताया अपना कुसल छेम
पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र द्वारा साइबर क्राइम थाने का शुभारम्भ
कानपुर नगर, पुलिस महानिरीक्ष कानपुर परिक्षेत्र मोहित अग्रवाल द्वारा ट्रैफिक पुलिस लाइन परिसर में स्थित भवन में परक्षिेत्रीय स्तर पर नवगठित साइबर क्राइम थाने का शुभारम्भ किया गया, इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध कानपुर, पुलिस अधीक्षक याताया, पर्यवेक्षण अधिकारी, क्षेत्राधिकारी नजीराबाद व थाने पर नियुक्त अधिकारी व कर्मवारी उपस्थित रहे।
इस थाने में अन्तर्राज्यीय व अन्तरजनपदीय स्तर परघटित होने वाले साइबर बुलिंग सम्बन्धी अपराध, चाइल्ड पोनोग्राफी, क्रिंप्टोरेंसी, ट्रेफिकिंग, साइबर सटेकिंग साइबर बुलिंग सम्बन्धिी अपराधो में एफआईआर पजीकृत कर विवेचना की जायेगी साथ ही परिक्षेत्र स्तर के थानो को साइबर अपराधों सम्बंधी विवेचना में यथोचित तकनीकि एवं विधिक सहयोग प्रदान किया जायेगा। इस थाने में दो निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, आठ आरक्षी व आठ महिला आरक्षी नियुक्त किए गये है। थाने का प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव को बनाया गया तथा क्षेत्राधिकारी गीताजंलि सिंह थाने का पर्यवेक्षण करेगी। यहां समय समय पर नये तरीको से किये जाने वाले अपराधों के लिए नये नये साफ्वेयर व रिसोर्सेज के बारे में प्रशिक्षण, कार्यशाला के माध्यम से अपउेट किया जाता रहेगा। इस दौरान आईजी मोहित अग्रवाल ने जानता को जागरूक करते हुए बताया कि अनजान विदेशी पुरूष, महिलाओं द्वारा सोशल साइट पर फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजकर महंगे गिफ्ट भेजने का प्रलोभन देकर ठगी की जा रही है सावधानी रखे, अनजान लिंक को क्लिक न करे न ही एक्सेप्ट करें, अपने एटीएम व क्रेडिट कार्ड की जानकारी न दे, ग्राहक ओटीपी न बतायें तथा न ही अपने एकाउंट विवरण व एटीएम कार्ड का नम्बर, पिन नम्बर, सीबीवी नम्बर आदि न बताये। उन्होने कहा किसी भी प्रकार के ऐप को डाउनलोड न करे, लाटरी निकलने, नौकरी लगवाने, इनकम टैक्स रिटर्न दिलाने, मोबाइल टाॅवर लगवाने आदि फर्जी प्रलोभन पर ध्यान न दे और न ही ठगो द्वारा उनके एकाउंट पर पैसा जमा करे। कहा कि एटीएम में पिन डालते समय किबोर्ड को दूसरे हाथ से छिपा ले, अपना कार्ड किसी भी अंजान व्यक्ति को न दहे साथ ही यदि कोई काॅल आती है कि आपका एटीएम बंद हो गया है आप इसे चालू करखना चाहते है, आधार से लिंक नही है इस प्रकार के काॅल से बचें।
Sunday, June 21, 2020
लुटेरे और जालसाज़ सिपाही अनुज चौधरी को किया गया बर्खास्त
प्रवासी मजदूर राहत किट पाने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं कर रहे हैं पालन
Saturday, June 20, 2020
सपा जिलाध्यक्ष के घर के सामने पूर्व बसपा नेता पिंटू ठाकुर की हत्या
किसी जमीनी विवाद पर बात करने के लिए पूर्व सपा नगर अध्यक्ष के पहुंचे थे घर
उत्तर प्रदेश- कानपुर नगर, छात्र राजनीति से लेकर दलीय राजनीति में स्वयं को स्थापित करने वाले, शहर में प्राॅपर्टी डीलर का काम करने वाले पिंटू सेंगर की शनिवार को जाजमऊ इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पिंटू सेंगर छावनी क्षेत्र से विधानसभा सीट का चुनाव लडे थे। उनकी माता शांति देवी गजनेर की कठेठी से जिला पंचायत सदस्य है तो उनके पिता सोने सिंह गोगूमऊ के प्रधान है।
छात्र राजनीति से अपनी शुरूआत करने वाल पिंटू सेंगर ने जल्द ही अपना नाम कमाते हुए राजनीति में कदम रखा। वह उस समय चर्चा में आये जब उन्होेन पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो को चांद पर जमीन देने की बात कही थी, जिसके बाद उन्होने वर्ष 2007 में कैंट सीट से बसपा की टिकट पर चुनाव भी लडा था। पिंटू सेंगर की सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रेश सि हके घर के बाहर दो बाइक से आये चार बदमाषो ने ताबडतोड फायरिग कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि जैसे ही वह चंद्रेश सिंह के निवास के बाहर इनोवा गाडी से निकले और सडक किनारे बात करही रहे थे कि दो बाइको पर सवार होकर आये चार बदमाशो ने उनपर फायरिंग कर दी। मौके पर लोगो ने बताया कि हमलावर हेलमेट लगाये हुए थे और उन्होने कई राउण्ड फायर किये। इसके बाद पिंटू सेंगर लहू-लुहान होकर जमीन पर गिर पडे। वहीं क्षेत्र में भगदड मच गयी। चालक तथा कुछ स्थानीय लोगो की मदद से उन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हे डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।
चार बीघा जमीन विवाद को पर बात करने पहुंचे थे पूर्व सपा नगर अध्यक्ष के घर
राजनीति में होने के साथ ही पिंटू सेंगर प्राॅपर्टी का भी काम करते थे। जानकारी के अनुसार पूर्व सपा जिलाध्यक्ष चंद्रेश सिंह के घर उन्हे किसी चार बीघे जमीन के विवाद के मसले पर बात-चीत के लिए बुलाया गया था। पुलिस इसे भी हत्या का एक ऐंगल मान रही है। बतातें चले कि पूर्व में 2017 में भी पिंटू पर जानलेवा हमला हो चुका है। घटना के बाद मौके पर एसएसपी दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी पहुंच गये तथा घटना स्थल को सील करते हुए साक्ष्यो को जुटाया जा रहा है। एसएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि मौके से 32 बोर के छह खोखे बरामद कि अन्य साक्ष्यों को भी जुटाया जा रहा है। अभी घटना के पीछे कौन है और क्या कारण है इसका पता नही चल सका है। तथ्यों के आधार पर गिरफ्तारी की जायेगी साथ ही मृतक के परिजनो से भी पूंछतांछ की जायेगी। उन्होने कहा सभी बिंदुओ को देखते हुए ही आगे की कार्यवाई की जायेगी।
शहीदों का बलिदान नहीं जाएगा बेकार,चीन का फूंका पुतला
योग
अधिकारियों की मिलीभगत के खेल में किसान आत्मदाह करने को मजबूर
लखनऊ में महापौर ने दिलाई नामित पार्षदों को शपथ
भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने फूंका चीन का पुतला
जनधन खाता खोलने पर खाताधारकों से की जा रही है अवैध वसूली
Thursday, June 18, 2020
अमिश देवगन को गिरफ्तारी कर जेल भेंजने की मांग को लेकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा
Wednesday, June 17, 2020
तृणमूल की ओर से महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया
पांडेश्वर : पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के डालूरबांध में महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया। यहां अतिथि के रूप में तृणमूल कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी एवं जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी के हाथों साड़ी वितरण किया गया। इस मौके पर कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कहा कि इस आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद, समाज के गरीब एवं महिलाओं की मदद के लिए जबतक आपलोगों की तरह लोग आगे आयेंगे, तब तक हम लोगों की सेवा के प्रति सुनिश्चित रहेंगे। यहां कुछ साधारण मदद की जा रही है, लेकिन यह प्रतीक है कि इसके माध्यम से तृणमूल कांग्रेस संकट की इस घड़ी में आपके साथ है। अन्य राजनीतिक दल के लोग आपको देखने तक नहीं आये हैं, वहीं टीएमसी के कार्यकर्ता लॉकडाउन के शुरूआत से आपके साथ हैं। जननेत्री ममता बनर्जी शुरू से ही सड़कपर उतरकर लड़ रही हैं, पश्चिम बर्द्धमान में जितेन्द्र तिवारी कोरोना से डरे बिना लगातार मदद कर रहे हैं। टीएमसी का हर कार्यकर्ता बिना भयभीत हुये कार्य कर रहे हैं। चुनाव के समय बहुत से लोग आपके पास आयेंगे। लेकिन संकट के समय वह लोग नहीं आये, इस समय सिर्फ ममता बनर्जी के सैनिक ही आपलोगों के साथ हैं। इस सहायता के मदद से संदेश देना चाहते हैं कि हमलोग आपके साथ हैं।
तृणमूल युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया
बर्नपुर : तृणमूल कांग्रेस के युवा संगठन तृणमूल युवा कांग्रेस द्वारा बर्नपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन तृणमूल कांग्रेस जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी एवं जिलाध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने किया। इस दौरान टीएमवाइसी प्रदेश महासचिव अशोक रूद्र, एमएमआइसी पूर्णशशि राय, पूर्व एमएमआइसी रबिउल इस्लाम आदि मौजूद थे। इस दौरान मेयर सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन के समय जब अन्य राजनीतिक दल लोगों की मदद में बाधा दे रहे हैं, सरकारी कार्यालयों में ज्ञापन और तोड़फोड़ में व्यस्त है, वहीं दीदी के सैनिक के रूप मे युवा टीएमसी के कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे हैं। लॉकडाउन में चावल एवं गेहूं की कमी को दीदी और उनके सैनिकों ने पूरा किया है, इसके साथ ही लगातार रक्तदान आयोजित कर रक्त की कमी जिले में नहीं होने दी है। शिक्षकों द्वारा रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया जा रहा है। यहां तृणमूल कांग्रेस द्वारा शीघ्र ही एक और रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। टीएमसी के कार्यकर्ता रक्त की कमी से किसी को मरने नहीं देंगे। कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कहा कि हमलोग शिक्षक संगठन के प्रति कृतज्ञ हैं, अशोक रूद्र राज्य के 23 जिलों में लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिए गये हैं। प्राथमिक शिक्षक संगठन के साथ युवा, छात्र सभी मिलकर रक्तदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मार्च में रक्त की कमी की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस ने रक्तदान शुरु किया था, इसके साथ ही टीएमसी के तमाम शाखा संगठन ने विभिन्न स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया। जिले में रक्त की कमी न हो इस पर सभी शाखा संगठन नजर रखें। ब्लड सेपरेशन यूनिट से एक यूनिट रक्त को विभाजित कर तीन लोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जो दुष्प्रचार कर रहे हैं, उससे दूर रहकर हमलोग जनता के लिए कार्य करेंगे। विरोधी लोग लाश की राजनीति करें, हमलोग लोगों की जान बचायेंगे।
एफडीआई के विरोध मे कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस द्वारा विरोध जनसभा
सांकतोड़िया : कोल इंडिया के निजीकरण, कमर्शियल माइनिंग को मंजूरी के विरोध समेत विभिन्न मांगों को लेकर आईएनटीटीयूसी से संबद्ध कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस द्वारा इसीएल मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। आईएनटीटीयूसी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दोला सेन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में केकेएससी समर्थक विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए। इस मौके पर टीएमसी जिलाध्यक्ष सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकऱण 1973 में हुआ था, यह मुझे इसलिए याद रहता हैं कि क्योंकि इसी वर्ष मेरा जन्म हुआ था, मेरी मां बताती थी कि जब कोलियरी का राष्ट्रीयकरण हुआ था, उसी वर्ष मेरा जन्म हुआ था। देश में राजनीति को धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है, पहले इन मुद्दों को हम गंभीरता से नहीं लेते थे, सोचते थे कि भाजपा धर्म के नाम पर समाज को क्यों बांटना चाहती है, इसके पीछे मूल साजिश यह था कि अन्य क्षेत्र में जो लड़ाई होती है, श्रमिकों, छात्रों, किसानों को अपने हक की लड़ाई से ध्यान हटाकर धर्म की लड़ाई में शामिल किया जाये। श्रमिक वर्ग के दिमाग से अपने अधिकार की रक्षा की लड़ाई से कैसे दूर किया जाये, इस साजिश के तहत ही पिछले चार-पांच साल में धर्म के आधार पर बांटा जा रहा है। इसका परिणाम सामने हैं, सालभर हमलोग श्रमिकों, छात्रों, किसानों के हक की लड़ाई लड़ते हैं, लेकिन चुनाव के समय वह हिन्दू-मुसलमान में बंट जाता है। आपलोगों से निवेदन है कि अगर सही में अपने हक की लड़ाई लड़ना चाहते हैं, तो चुनाव के समय हिन्दू-मुसलमान में नहीं बंटना होगा। 2014 में जब दोला दी यहां उम्मीदवार थी, उस वर्ष भी हमलोग हिन्दू-मुसलमान में बंट गये, आज जब केन्द्र सरकार जनविरोधी और श्रमिक विरोधी नीति ला रही है, तो संसद में एसे प्रतिनिधि की जरूरत थी कि जो हमारी आवाज उठा सकें, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि यहां का नुमाइंदा मोदी सरकार के पक्ष में हैं, ममता बनर्जी ने दोला दी को राज्यसभा में भेजा ताकि वह श्रमिकों के हक की आवाज सरकार के पास उठा सकें। आसनसोल-दुर्गापुर श्रमिकों का क्षेत्र हैं, इसलिए हमारे दर्द को पहचनानेवाला यहां से दिल्ली में होना चाहिए, यह इच्छा हुये बिना हमारी लड़ाई कभी पूरी नहीं होगी। कारपोरेट स्तर की बैठक में नहीं बुलाते हैं, सीएमडी भले ही हमें न बुलाये लेकिन यह तय है कि टीएमसी चाहेगी तभी इसीएल चलेगा, अगर प्रबंधन टेस्ट करना चाहे तो कर ले, यहां की जनता और श्रमिक हमारे साथ है। जब सारे यूनियनें हड़ताल बुलाती हैं, तो प्रबंधन केकेएससी के पास ही मदद के लिए आती है, टीएमसी और केकेएससी अपने दम पर उत्पादन भी करके दिखाती है। कोल इंडिया और इसीएल टीएमसी के बल पर ही चल रहा है, लेकिन आधिकारिक रूप पर मान्यता देने के समय इसे लंबित रखा जा रहा है, इसलिए आनेवाले समय में हमें सोचने की जरूरत है। केन्द्र सरकार ने एसा प्रस्ताव लाया है कि श्रमिकों के साथ अधिकारियों का भी बुरा होगा। 500 उद्योगपतियों को जब कोयला बेचने का अधिकार मिलेगा तब जीएम, सीएमडी का क्या महत्व रह जायेगा, पहले सिर्फ श्रमिक आतंकित थे, इस लड़ाई में अगर साथ नहीं देते हैं तो अधिकारियों का भी अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। आप खुलकर हमारा साथ नहीं दे रहे हैं तो चुपचाप करें। चुपचाप टीएमसी को समर्थन करें, जहां भी टीएमसी और केकेएससी के लोग हैं, उनका समर्थन करें तभी कोल इंडिया, इसीएल और आपकी ठाट बचेगी। उन्होंने कहा कि इसीएल श्रमिकों के साथ ग्रामीण के जीवन में भी संकट आनेवाला है। निजी कंपनियों के आने के बाद गांव मे बिजली, सड़क, पानी, रास्ता, कम्यूनिटी हाल का काम गांव में कैसे होगा, श्रमिकों के साथ ही कोयलांचल के हर व्यक्ति के जीवन पर इसका प्रभाव पड़ेगा। इसका प्रचार टीएमसी द्वारा पूरे शिल्पांचल में किया जायेगा। लॉकडाउन के बाद एक लाख लोगों को लेकर इसीएल मुख्यालय का घेराव किया जायेगा, तब तक यह आन्दोलन तबतक चलेगा जब तक केकेएससी को कारपोरेट जेसीसी में प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है। भगवान इसीएल अधिकारियों को सद्बुद्धि दे।