मुंबई में मांधाता निवासियों की मदद कर पहुंचाया घर
दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रतापगढ़ ।लाकडाउन मे जहां इन दिनों लोगों का जीना मुहाल है वहीं गैर प्रदेश में लोगों को तो बहुत परेशानी हो रही है, लेकिन मुंबई में प्रतापगढ़ वासियों की मदद में दिल से सेवा कर रहे प्रतापगढ़ जनपद के पप्पू मिश्रा ।दो महीने से लॉकडाउन के चलते परदेश मे फंसे जनपद वासियों के घर वापसी के लिए पूर्व सांसद एंव उनके पुत्र युवराज भुवन्यु सिंह के निर्देश पर जनहित मे सहयोग कर रहे पप्पू मिश्र ने कड़ी मशक्कत कर मुंबई से कई लोगों के लिए बने मसीहा ।मांधाता के लिलौली गांव के रहने वाले अरुण मिश्र बताते हैं कि वे मुम्बई में रोजी रोटी के लिए आया थे और लाकडाउन में अपने दस साथियों के साथ फंस गया था।आज युवराज भुवन्यु सिंह के द्वारा अपने मातृभूमि प्रतापगढ़ जाने का सौभाग्य मिल रहा है ।मैं और मेरे सभी बहुत प्रसन्न हैं। हम सभी साथी प्रतापगढ़ की पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह और उनके पुत्र युवराज भुवन्यू सिंह को दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होने हम लोगों के दर्द को जाना और तुरन्त अपने करीबी मुम्बई में व्यवसायी विजय मिश्रा 'पप्पू' को निर्देशित कर हम लोगों के लिए घर वापसी की राह मुमकिन कराया । जब कहीं से कोई मदद की आस नजर नही आ रहा था तब पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह व उनके यशश्वी पुत्र युवराज भुवन्यू सिंह हमारे तारन हार बने।हम सभी सदा उनके आभारी रहेंगे साथ ही पप्पू मिश्र को आभार ब्यक्त करते हैं और ईश्र से प्रार्थना करते हैं कि वे सदा सर्वद राजकुमारी रत्ना सिंह व युवराज के सानिध्य में तरक्की के मार्ग पर बढ़ते हुए जनहित मे सदैव अग्रणी भूमिका निभाते रहें जिससे आम जनमानस लाभान्वित हो सके ।
No comments:
Post a Comment