Sunday, May 17, 2020

युवाओं ने आगरा/लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मोहल्ला खेड़ा के युवाओं ने जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किये


पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल नगर के मोहल्ला खेड़ा के युवाओं ने लॉकडाउन के चलते आगरा/लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आने जाने वाले यात्रियों व जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरण किए। लोगो की मदद करने में हर दम आगे बढ़ चढ़कर तैयार रहते।हैं मोहल्ला खेड़ा के युवा। इस दौरान पुनीत यादव, रामसरन ,सुग्रीप ,पंकज, बिक्रम, राहुल ,सचिन ,करन गोबिंद ,रामजीत ,सूरज हिमांशू, अरुण ,अजय राजबीर, सहित चौदरी,आदि लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment