Friday, May 22, 2020

युवक पर हमला कर किया लहूलुहान,चार लोगों पर मामला दर्ज






मौदहा हमीरपुर। खेती की मेड के विवाद को लेकर आधा दर्जन लोगों ने एक युवक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।पीडित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरदहा निवासी अनिल यादव पुत्र लल्लू ने कोतवाली मौदहा मे दिये अपने शिकायती पत्र में बताया कि मेरे दादा के बटवारे मे जुडे खेत हरदेव पुत्र जगदेव यादव के खेत हैं।कुछ दिन पहले हरदेव खेत जोतने गये थे।उन्होने बार्डर की आधी मेड जोत दी थी।आज दिनाकं बीस मई को जब अपने खेत जोत रहा था कि हरदेव पुत्र जगदेव,नीलू पुत्र शिवस्वरूप,हरिहर पुत्र जगदेव,व शिवस्वरूप पुत्र जगदेव ने मौके पर पहुंच कर खेत जोतने से मना किया और मेरे साथ मारपीट करने लगे।जब मेरी मां मुझे बचाने आईं तो उन्हे भी गालीगलौज और मारपीट की तथा हरदेव ने तमंचे से फायर किया और ट्रैक्टर का बोनट तोड दिया है।कोतवाली पुलिस ने मामले.की गंभीरता को देखते हुए धारा 323/504/427/286 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना आऱम्भ कर दी है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment