Friday, May 1, 2020

यदुवंशी महासभा प्रतापगढ़ चलवायेगा प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र छात्राओं के लिए निः शुल्क कोचिंग कक्षाएं 






दैनिक अयोध्या संवाददाता  शिव कुमारी यादव

देल्हुपुर प्रतापगढ़। 

यदुवंशी महासभा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ाते हुए राजन यादव जिला अध्यक्ष यदुवंशी महासभा प्रतापगढ़ एव सामाजिक कार्यकर्ता दीलिप यादव द्वारा एक सामाजिक निर्णय लेते हुए बताया की आगामी प्रीतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन ख़त्म होते ही हम प्रत्येक  प्रतियोगी छात्र छात्राओं को निः शुल्क कक्षाएं जनपद प्रतापगढ़ में "टारगेट कोचिंग सेंटर " कोहड़ौर बाजार प्रतापगढ़ जो प्रतापगढ़ सुल्तानपुर रोड पर स्थित है नियमित  कक्षाएं लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद शुरू कर दी जायेगी । लॉक डाउन के दौरान जो भी छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं या शिक्षा सम्बन्धी जो भी जान कारी लेना चाहे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करके ले सकते है । 

7897414402 / 8423287178 इस कार्य को सफल बनाने में  राजन यादव जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ एव दीलिप यादव को यदुवंशी महासभा प्रतापगढ़ परिवार अशोक यादव जिला महामंत्री ,रवि शंकर यादव , प्रमोद यादव, धर्मेन्द्र यादव, मनोज यादव, विपिन यादव, अनूप यादव, मनोज यादव, चन्दन यादव, के. के. यादव , विकाश यादव, विनोद यादव, राम रतन यादव, अर्चिता प्रिटिंग प्रेस, चन्द्र कान्त यादव आदि ने अपना योगदान देने को कहा ।


 

 



 



No comments:

Post a Comment