Monday, May 25, 2020

व्यवसाई के घर भीषण चोरी

पूर्णिया (संवाददाता) । व्यवसाई के बंद पड़े घर में दिनदहाड़े भीषण चोरी हो गई .घटना खजांची हाट थाना के बच्चा जेल रोड की है.पीड़ित व्यवसाई जयवर्धन ने बताया कि वे लोग श्राद्ध कर्म में अपने घर बेगूसराय गए हुए थे.बीती रात उन्हें सूचना मिली कि उनके घर के पीछे खिड़की का ग्रिल काटकर चोर ने घर में घुसकर चोरी कर ली है.चोरों ने सभी अलमीरा को तोड़कर गहना समेत करीब ₹20 लाख रूपये की संपत्ति की चोरी कर ली है . सूचना मिलते ही वे लोग रात में 2:00 बजे करीब बेगूसराय से पूर्णिया पहुंचे.इसके बाद घर वालों ने पुलिस को सूचना दी.फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.जिस तरह से दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई है ऐसे में किसी नजदीकी पर ही चोरी की आशंका जताई जा रही है.


No comments:

Post a Comment