रसूलाबाद कानपुर देहात।रसूलाबाद विकाश में हुए विकाश कार्यों की प्रगति जानने के लिए खंड विकास अधिकारी ने समस्त ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास सचिवों के साथ बैठक कर चेताया कि विकाश कार्यो की प्रगति में कोई हीलाहवाली बर्दाश्त नही की जाएगी सभी हो रहे विकाश कार्य धरातल पर जनता को दिखने चाहिए । इस दौरान खण्ड विकाश अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
जनपद के मुख्य विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर गुरुवार को रसूलाबाद खंड विकास अधिकारी सच्चिदानंद प्रसाद ने रसूलाबाद ब्लाक सभागार में समस्त ग्राम विकास अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की।
इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में बन रही निगरानी समिति,आवास, शौचालय सहित मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों के विषय में जाना। जहां उन्होंने कई ग्राम पंचायत सचिवों को फटकार भी लगाकर साफ साफ निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में कोई लापरवाही न बरती जाए साथ ही उन्होंने सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में आने वाले प्रवासी मजदूरों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। उनकी सूची बनाकर बनाकर खण्ड कार्यालय को भेजे इसमे भी कतई लापरवाही न बरती जाए ।
इस मौके पर एडीओ पंचायत दिनेश पांडेय ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सजग रहें। ग्राम पंचायतों में नियमित सैनिटाइजिंग का कार्य कराते रहें। लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने का पाठ पढ़ाएं। इस दौरान ग्राम ग्राम विकास अधिकारियों में विनय वर्मा, चन्द्र शेखर यादव दीपचंद भारती रोहित वर्मा रक्षपाल सिंह अंकित कुमार अरुण कुमार उद्यन सिंह ब्रह्मराज देवी प्रसाद कमलेश राना देवेंद्र बाबू पीएन शुक्ला सहित अन्य रहे।
No comments:
Post a Comment