हरपालपुर/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)समूचे देश मे कॅरोना जैसे वायरस से फैली वैश्विक महामारी पर विजय पाने के लिए शासन प्रशासन हर कोशिशों में जुटा हुआ है।चिकित्साकर्मियों द्वारा लगातार रात दिन मेहनत करके कॅरोना पर विजय पाने की लड़ाई लड़ी जा रही है।ऐसे योद्धाओ को सम्मान देने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है।मंगलवार को विधायक ने सीएचसी पहुंचकर इन कॅरोना योद्धाओ को विधायक निधि से जरूरतमंद किट व सेनेटाइजर वितरित किया।
सवायजपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू द्वारा कॅरोना वायरस के संक्रमण पर विजय पाने के लिए अपनी विधायक निधि से दवाएं व सेनेटाइजर,मास्क सहित अन्य जरूरतमंद सामग्री खरीदने के लिए पैसा दिया था।विधायक निधि से खरीदी गयी यह सामग्री सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरपालपुर में तैनात डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ,एएनएम,एम्बुलेंस कर्मियों,आशा आदि कोरोना संकट में अनवरत अपनी सेवायें दे रहे कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट, मास्क,ग्लव्स,सैनीटाइजर का वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने कॅरोना संकट के बीच बाहर फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने अपने घर बुलाने का काम किया है।लेकिन ऐसी स्थिति में लोग अधिक संक्रमित हो रहे है।इसलिए उन्होंने लोगो को अपने अपने घरों में रहने ,मास्क का उपयोग करने के साथ साथ सावधानियां बरतने की लोगो से अपील की।विधायक ने विपक्षी दलों को देश मे इस समय चल रही वैश्विक महामारी पर राजनीति करने से बाज आने की बात कही।उन्होंने कहा कि मीडिया पर बयानबाजी करने से देश को संकट मुक्त नही किया जा सकता।उन्होंने कहा कि इस समय मानवता का परिचय देकर देश मे संकट की घड़ी में सरकार व लोगो का साथ दे तथा बयानबाजी करने से बाज आएं।इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक राणाप्रताप, चीफ फार्मासिस्ट आर पी वर्मा,स्टाप नर्स इंदू सिंह,विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्रा,भाजपा नेता दीपांशु सिंह,अजय शुक्ल,उदयभान सिंह छोटू,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment