Saturday, May 2, 2020

विधायक ने कोरेंटाईन सेंटर पहुंचकर लोगो को वितरित किया भोजन



हरपालपुर/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)देश मे कॅरोना वायरस के संक्रमण से फैली वैश्विक महामारी से आमजन परेशान है।एक तरफ अपने घरों से दूर दराज गैर प्रान्तों में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवारों का भरण पोषण करने बाले गरीब व मध्यम परिवारों के साथ आज रोजी रोटी का संकट है।इस मुसीबत की घड़ी में भाजपा विधायक ने शनिवार की गम्भीरी बालिका इंटर कालेज श्री मऊ में पहुंचकर कोरेंटाइन किये गए लोगो को भोजन वितरित किया तथा ग्रामीण इलाकों के लोगो को भी राहत सामग्री वितरित की।
  कॅरोना वायरस के संक्रमण से देश मे फैली वैश्विक महामारी से गरीबो एवं मजदूरों के परिवार के सामने आज दो जून की रोटी का संकट उतपन्न हो गया है।अपने अपने घरों से दूर रहकर गैर प्रान्तों में मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करने बाले लोगो के सामने यह कॅरोना वायरस मुसीबतों का पहाड़ बना हुआ है।सवायजपुर विधान सभा क्षेत्र के अति दुर्गम इलाके से गैर राज्यो में काम करने बाले लगभग 48 लोग लॉक डाउन के बाद अपने अपने घरों को जब वापस लौटे तो उन्हें 14 दिनों के लिए गम्भीरी बालिका इंटर कालेज श्रीमऊ  कोरेंटाइन सेंटर में रखा गया है।शनिवार को विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने पहुंचकर लोगो को भोजन वितरित किया।इसके उपरांत उन्होंने श्रीमऊ, करनपुर,अरवल,नंदना, सिया,मंगरौरा सहित एक दर्जन गांवों के एक सैकड़ा गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित की।इस मौके पर विधायक ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस कॅरोना जैसी वैश्विक महामारी पर विजय पाने के लिए सभी लोग आरोग्य सेतु एप को अधिक से अधिक डाउनलोड करे।तथा शासन व प्रशासन का सहयोग करते हुए बताये जा रहे नियमो का पालन करें।उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए खुद को सुरक्षित रखे व दूसरों को भी सुरक्षित रहने में सहयोग करे।विधायक ने लोगो से कहा कि इस विषम परिस्थितियों में क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को भूँखा नही रहने दिया जाएगा।इसके लिए हमारे कार्यकर्ता लगातार लोगो के बीच रहकर उनकी मदद करेंगे।फिर भी अगर किसी के सामने कोई समस्या हो तो वह उन्हें फोन कर सकता है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए उनके दरबाजे हमेशा खुले है।उनकी समस्या का निदान कराने की कोशिश की जाएगी।विधायक ने अरवल थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह सहित समस्त पुलिस टीम को मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किये तथा इन कॅरोना फाइटर्स का उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र नीरज,दीपांशु सिंह,पूर्व मंडल अध्यक्ष जगन्नाथ राजपूत,मंडल अध्यक्ष अनिल राजपूत,विकास श्रीवास्तव व खण्ड विकास अधिकारी सांडी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment