समस्तीपुर (संवाददाता) ।विकासशील इन्सान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन् ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के द्वारा निर्देशित कार्य जो बुथ से लेकर प्रदेश स्तर पर किए जाने के संबंध मे चर्चा हुई, तथा सबंधित पार्टी के जिला कमिटी के पदाधिकारी से अपने-अपने क्षेत्र के समस्याओं की जानकारी प्राप्त किया। वहीँ बैठक मे पार्टी के द्वारा निर्देशित कार्यों पर अम्ल लाने पर बल दिया गया और मुख्य रूप से सभी जिलों के पंचायत सत्र तक के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। राज्य सरकार के द्वारा निर्देशित नियम सोशल ङिस्टेंसिग का पालन करते हुए घर-घर जाकर कोरोना वायरस के बारे मे लोगों को बतायें तथा पार्टी के कार्यों के बारे में लोगों को बताएं और चर्चा करें। वीआईपी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र मे सुधार, अस्पताल की व्यवस्था मे सुधार, बिहार मे ही मजदूरों को प्रतिदिन काम की उपलब्धता के संबंध मे की जाने वाले कार्य, बेरोजगारी दूर करने का उपाय, बिहार राज्य मे बंद उधोग को चालू करवाने आदि बिन्दुओं पर सुधार हेतु प्रयत्नशील है के बारे मे लोगों को बताने हेतू विशेष बल दिया। उक्त बाते पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन सहनी ने प्रेस को दिया।
No comments:
Post a Comment