Saturday, May 23, 2020

वार्ड 42 परमट से भाजपा पार्षद प्रत्याशी रहे रनर पार्षद दिव्यांशु शर्मा घर घर जाकर के कर रहे हैं सैनिटाइजर 




*विजय कुमार* 

कानपुर (अयोध्या टाइम्स)वार्ड 42 भाजपा से रनर पार्षद दिव्यांशु शर्मा जोकि युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष भी है के द्वारा क्षेत्र को अपना परिवार मानते हुए लगातार 20 दिनों से अपने स्वयं के खर्च पर व स्वयं शारीरिक श्रम भी दे कर सुबह शाम क्षेत्र में सेनेटाइज़ कराने का कार्य किया जा रहा है जिसमे क्षेत्र का अभी तक 60% हिस्सा सेनेटाइज़ किया जा चुका है बूथों के अनुसार यह कार्य बूथ संख्या 1 से प्रारंभ हुआ था । जिसमे सम्पूर्ण परमट के 1-1 घर को सेनेटाइज़ किया गया फिर बाबा घाट ,एफ एम कॉलोनी , लगभग 15 बड़े बड़े अपार्टमेंट जिसमे की गंगा छवि , गुजरती अपार्टमेंट, आंनद ऐश्वर्या अपार्टमेंट आदि सम्मिलित है ।    कार्यक्रम में साथ मे मुख्य रूप से - श्याम बाबू गुप्ता जी (पूर्व जिलाध्यक्ष भा ज पा) , देवेंद्र शर्मा जी(पूर्व महामंत्री दी लॉयर्स एसोसियेसन) ,नरेश शास्त्री जी, प्रमोद त्रिपाठी जी (जिला उपाध्यक्ष भाजपा कानपुर उत्तर), राजकुमार अवस्थी जी(मंडल उपाध्यक्ष), अमित शर्मा जी , शंकर बाबा जी , आलोक साहू जी , गुलशन जी , ज्ञानू ठाकुर जी


 

 




 


No comments:

Post a Comment