उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की
आज क्रम संख्या तीन की खुलीं दुकानें , सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा है पालन
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
आज क्रम संख्या तीन की खुलीं दुकानें , सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा है पालन
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल लॉक डाउन के चौथे चरण में करहल में दुकानें क्रमबार तरीके से खोलीं जा रही है । आज बृहस्पतिवार को क्रमसंख्या 3 की दुकानें खोलीं गयी । दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है ।उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने बाजार में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने , मास्क लगाने व आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की बात कही ।
No comments:
Post a Comment