Thursday, May 14, 2020

उपद्रवियों की गिरफ्तारी के साथ उन पर कड़ी से कड़ी धाराओं में कार्यवाही करें:- जिलाधिकारी

हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)मल्लावां ब्लाक के हाॅट स्पाट घोषित ग्राम मटियामऊ में कुछ लोगों द्वारा पुलिस से मारपीट करने की जानकारी प्राप्त होने पर देर रात जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने उक्त गांव का भ्रमण किया तथा उप जिलाधिकारी कपिल देव तथा क्षेत्राधिकारी एस0आर0 कुशवाहा बिलग्राम को निर्देश दिये कि गांव के सभी रास्ते पूरी तरह से लाक करतें हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करें तथा उपद्रवियों की गिरफ्तारी के साथ कड़ी से कड़ी धाराओं में कार्यवाही करें।
उन्होने उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी मल्लावां को निर्देश दिये कि गांव को पूरी तरह से सेनेटाइज करायें और गांव के समस्त परिवारों की थर्मल स्क्रीनिंग करायें और किसी प्रकार के संक्रमित व्यक्ति को तत्काल आईसोलेशन वार्ड भेजना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि पुलिस बल के साथ समय-समय पर गांव में पैदल मार्च करें तथा गांव में शान्ति व्यवस्था कायम रखें।


 

No comments:

Post a Comment