Saturday, May 23, 2020

थर्मल स्क्रीनिंग के लिए प्रवासी मजदूरो की भारी भीड़ जुटी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जिया उड़ाई गई






बलरामपुर/श्रीदत्तगंज- मोहम्मद युसुफ उस्मानी इण्टर कालेज उतरौला मे थर्मल स्क्रीनिंग के लिए प्रवासी मजदूरो की भारी भीड़ जुटी रही। मजदूर सोशल डिसटेंसिक की धज्जिया उड़ाकर एक दूसरे के आगे बढ़कर अपना स्क्रैनिंग कराने के होड़ मे लगे रहे। 

बम्बई,गुजरात,मध्य प्रदेश,हैदराबाद सहित तमाम जगहो से आये मजदूर विघालय मे जुटे रहे। इनमे महिलाए,बच्चे भी शामिल रहे। स्क्रीनिंग के लिए डाक्टरो की टीम जुटी रही। हजारो मजदूरो के निरन्तर आने से प्रशासन के अधिकारी हलकान रहे। मजदूरो के लिए खाना का इंतजाम नही रहा। भूखे प्यासे मजदूर अपने बारी का इंतजार देर तक करते रहे। मजदूरो के भारी भीड़ होने से सोशल डिस्टैगिंक की धज्जिया जमकर उड़ाई जा रही थी।


 

 



 



No comments:

Post a Comment