पुष्पेन्द्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ :- वट सावित्री पूजा के दिन कुछ अराजक तत्वों द्वारा एक पीपल के पेड़ को काटने का प्रयास किया गया या घटना थाना पारा क्षेत्र के अंतर्गत काकोरी मोड़ दिवाकर बिहार की है। यहां के स्थानीय लोगो का कहना है की जब सुबह देखा गया तब पेड़ खिलाडियों से आधा कट चुका था वहां के निवासी विनय कुमार जिनके जमीन पर पेड़ लगा हुआ था उनका कहना है की रियक्त नामक युवक ने कुछ अराजक तत्वों के साथ उसे डरा धमका कर पेड़ कटवाने को कहा जिसकी सूचना विनय कुमार ने 112 नंबर पर दीया एक एप्लीकेशन थाना पारा इंस्पेक्टर को एफ आई आर दर्ज कराने हेतु दे गई।
No comments:
Post a Comment