*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रेदश कार्यकारणी सदस्य ठाकुर नेहा सिंह के ऊपर प्रतापगढ़ के रामपुर देहात में दर्ज हुआ है मुकदमा जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष ब्याप्त है और युवा पीढ़ी के नावजनो के द्वारा लगातार नेहा सिंह ठाकुर के समर्थन में शोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है भाजपा युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी सदस्य ठाकुर नेहा सिंह ने हमारे विशेष संवाददाता से बात करते हुए बताया कि मेरे द्वारा शोशल मीडिया पर 20 अप्रैल को तीन पोस्ट की गई थी जिसमे हमने यह बात स्पस्ट कही थी कि कोरोना जैसी बैकशीन का परीक्षण बेजुबान जानवरों पर न करके जमातियों पर किया जाए इसी पोस्ट को लेकर मुस्लिम समुदाय के एक जाकिर नाम के युवक ने मेरे पैतृक निवास प्रतापगढ़ जिले के रामपुर देहात थाने में मुकदमा दर्ज कराया है लेकिन सरकार खुद तय करे कि मै गलत हूँ य सही ,ठाकुर नेहा सिंह पर लगे मुकदमे को लेकर केसरिया हिन्दू वाहिनी के संस्थापक श्री अतुल मिश्र जी व संगठन प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ कल्पना सिंह जी ने अपने साफ शब्दों के मीडिया को रूबरू करते हुए स्पस्ट किया है कल्पना सिंह ने बताया कि मै हिन्दू सनातन धर्म को ही अपना भगवान मानती हूँ हिन्दू सनातन धर्म का हर एक भाई मेरा भाई है हर एक बहन मेरी बहन है अगर किसी भाई बहन पर गैर समुदाय द्वारा हिन्दू संस्कृति व हिन्दू बहनों पर इस तरह गलत कृत्य किये जायेंगे तो निश्चित ही लॉक डाउन खत्म होने के बाद हम अपने केसरिया परिवार के समस्त भाइयों व बहनो के साथ एक विशाल प्रदर्सन करेंगे कोई मेरी हिन्दू संस्कृति को या मेरे हिंदुत्व को अगर दाग लगाएगा तो परिणाम बुरा होगा कुछ मुस्लिम नेता है जो गला फाड़ फाड़ के मंच पर हिन्दू देवी देवताओँ के लिए और हिन्दू धर्म के लिए अभद्र टिप्पणी करते है तब उनके ऊपर क्यो सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नही उठता मय समस्त हिन्दू भाइयो व बहनो से निवेदन करती हूँ कि अपनी संस्कृति व अपने धर्म एवं माँ भारती के सम्मान में हम सभी को एक होकर लॉक डाउन के बाद बहन नेहा सिंह ठाकुर के समर्थन में सड़कों पर उतरकर न्याय दिलाना ही होगा अगर ठाकुर नेहा सिंह पर लगा मुकदमा वापस नही लिया जाता तो मै निश्चित अवगत करा देती हूं कि हजारों लोग मेरे साथ बहन नेहा सिंह ठाकुर के सम्मान में सड़कों पर उतरेंगे
No comments:
Post a Comment