कोलारस- कोलारस के मालवा स्कूल के सामने चंद दिनों पूर्व अपना मकान बेचकर तथा खरई क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवो के 51 से भी अधिक किसानों की फसल खरीद कर सोमवार से अपने पुत्र के साथ गायव नीलम पत्नि अनिल उर्फ बल्लू जैन उम्र करीब 45 वर्ष हाल निवासी ग्राम खरई एवं उसके पुत्र विपुल जैन के खिलाफ तेंदुआ पुलिस थाने में किसानों की फसल उनके गांव जाकर खरीदने तथा फसल का भुगतान लेने के लिये दुकान पर आने पर फोन एवं दुकान बंद मिलने पर खरई क्षेत्र के कई गांवो के करीब 51 किसानों ने एक करोड़ से अधिक का भुगतान लेकर फरार महिला एवं उसके पुत्र के खिलाफ धारा 420, 406 का मामला 51 शिकायती आवेदनों के आधार पर अतरसिंह रावत पुत्र जगदीश रावत को तेंदुआ पुलिस द्वारा फरियादी बनाकर गुरूवार को संयुक्त रूप से मामला दर्ज कर तेंदुआ पुलिस ने आरोपी नीलम जैन एवं उसके पुत्र विपुल जैन की खोजबीन प्रारम्भ कर दी है। उक्त महिला द्वारा किसानों की फसल अधिक दाम में खरीद कर सोमवार की सुबह कोलारस के मकान की राशि तथा खरई के मकान एवं दुकान का सामान समेट कर भागने वाली महिला की खवर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर किसानों की आबाज को पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाया जिसके बाद गुरूवार को तेंदुआ पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आरोपी महिला की खोजबीन प्रारम्भ कर दी है। किसानों को उनका भुगतान में कितना समय लगेगा यह तो अभी तय नही है। किन्तु तेंदुआ पुलिस थाने में मामला दर्ज हो जाने के बाद किसानों को महिला के लोटने तथा न्यायलीन कार्यवाही के बाद भुगतान मिलने की एक उम्मीद अवश्य पैदा पुलिस कार्यवाही के बाद जाग गई है।
No comments:
Post a Comment