सभी वीएलई को सूचित किया जाता है कि आज हमारे माननीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी द्वारा सभी वीएलई को फेसबुक के माध्यम से संबोधित किया गया है जिसकी लिंक नीचे दी गई है। आप सभी से अपेक्षित है कि तत्काल खुद भी लाइक और कंमेंट करें और अपने दोस्त गांव रिस्तेदारों को व्हाट्सएप्प ग्रुप अथवा अन्य माध्यम से लाइक कमेंट कराए।
*कमेंट में आप अपने जिले का नाम और राज्य का नाम अवश्य दें*
*कमेंट में आप लॉक डाउन में अपने द्वारा किए गए मदद बता सकते हैं, सीएससी अथवा सरकार के किसी कार्य की तारीफ अथवा कोई बदलाव हेतु सुझाव दे सकते हैं अथवा कुछ नया आप चाहते हो वो बता सकते हैं तथा अपने और दोस्तों और रिश्तेदारों से करा सकते हैं और कुछ न समझ आने के स्थिति में जय हिंद भी लिख सकते हैं*
*जिले का नाम और राज्य का नाम का नाम अवश्य लिखे और दूसरे से लिखने को कहें*
No comments:
Post a Comment