Sunday, May 24, 2020

 टंकी गिरने से मासूम घायल






मौदहा हमीरपुर।घर में खेल रहे मासूम के ऊपर छत मे रखी अनाज भरने की टंकी गिर जाने से मासूम बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया।जिसे परिजनो द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर मासूम बच्चे का इलाज किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया निवासी तौहीद (03)पुत्र बाबू जी अपने घर में खेल रहा था।तभी अचानक छत पर रखी अनाज भरने की टंकी छत से बच्चे के ऊपर गिर गई।जिससे बच्चे के सर पर गंभीर चोटें आईं हैं।परिजनो द्वारा बच्चे को कस्बे की सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा मासूम बच्चे का इलाज किया जा रहा है।फिलहाल मासूम बच्चे की हालत में सुधार होता बताया जा रहा है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment