Tuesday, May 19, 2020

तमाल कृष्णदास इमली तला के महंत के साथ मारपीट के मामले में एसएसपी द्वारा फोनवार्ता कर दीया न्याय का भरोसा




डॉ केशव आचार्य गोस्वामी मथुरा ब्यूरो अयोध्या टाइम्स

वृंदावन (मथुरा उत्तर प्रदेश)  चैतन्य कुटी आश्रम में एक प्रशासन के साथ स्वामी रामदेव रामदेवानंद जी महाराज जी के अध्यक्षता में संत धर्माचायों के साथ बैठक हुई जिसमें सीओ सदर रमेश तिवारी वृन्दावन थानाध्यक्ष संजीव दुबे चौकी इंचार्ज विनोद भारद्वाज चौकी इंचार्ज राज वीर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे सीओ तिवारी ने कहा कि सभी अपराधियों को कार्यवाही करके जेल भेज दिया गया है सभी अपराधियों को 10 10 लाख रुपए से पाबंद किया गया है जिससे कि भविष्य में किसी भी संत महापुरुष के साथ इस तरह का हादसा न हो कोतवाली प्रभारी संजीव दुबे ने कहा के भविष्य में यदि कोई संतो के साथ इस तरह की हरकत करता है तो उसके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी उसे बख्शा नहीं जाएगा,

 

 विष्णु स्वामी संप्रदान निर्मोही अखाड़ा खालसा पंथ श्री गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर गोस्वामी आचार्य गुरुजी युवराज ब्रज राजा ठाकुर जी महाराज ने संतों पर हो रहे अत्याचार के संबंध में अपराधियों के खिलाफ कठोर दंड से दंडित किया जाना न्याय हित में आवश्यक है जैसे संतों पर ऐसे हमले ना हो

   फूलडोल बिहारी दास महाराज जी ने कहा कि बांग्लादेश और पालघर जैसी इस घटना को संज्ञा देना गलत है इससे संतों की बदनामी होती है और धार्मिक स्थल का माहौल खराब होता है पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से संत समाज को आश्वस्त किया है और संत समाज पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई कार्यवाही से पूर्ण तरह संतुष्ट है,कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज एसएसपी गौरव जी से फोन पर वार्ता कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए अवगत कराया, एसएसपी गौरव ने co थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिए,

   उपस्थित सन्त  फूलडोल बिहारी दास जी महाराज ब्रह्मचारी रामस्वरूप दास जी महाराज महामंडलेश्वर नवल गिरी जी सुबल दास जी महाराज विपिन बापू कार्ष्णि नागेंद्र महाराज अंसुल शर्मा


 

 



 

No comments:

Post a Comment