उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू
उत्तर प्रदेश लखनऊ केसरिया हिन्दू वाहिनी राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी व संस्थापक अतुल मिश्र जी के मार्गदशन पर मध्य प्रदेश से केसरिया हिन्दू वाहिनी की बहुत ही सक्रिय व् सम्मानित बहन राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी सुरेख सक्सेना जी के सराहनीय विचार व् उदेश्य के कारण आज केसरिया हिन्दू वाहिनी ने मध्य प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अपनी एक मजबूत पकड़ बना कर रखी हैं जिसकी सराहना सम्पूर्ण केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार कर रहा हैं सुरेखा सक्सेना जी बताया कि, मध्य प्रदेश में बहुत ही बड़ी कमेटी के साथ केसरिया हिन्दू वाहिनी की पकड़ बन चुकी हैं, उन्होंने कहा कि आज इंदौर,मध्य प्रदेश से हम लोगो ने एक बहुत बड़े संगठन का विलय केसरिया हिन्दू वाहिनी में किया हैं, सुरेखा सक्सेना ने बताया कि, जिसमे सभी महिलाओ के पति आईएएस और पीसीएस है- पूरी टीम हमारे साथ मध्य प्रदेश से जोड़ दी जाएगी, राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी सूरेखा जी का केसरिया हिन्दू वाहिनी परिवार ने बहुत बहुत धन्यवाद किया| सुरेखा सक्सेना जी ने सभी का आभार प्रकट किया और सभी को बताया कि, यह कार्य सभी के सहयोग व् केसरिया हिन्दू वाहिनी की संरक्षिका परमादरणीय देवी मंजूलता एवं संस्थापक हिंदुरत्न श्रीमान अतुल मिश्र 'लकी' जी के प्रेरणादायक दिशानिर्देश से संभव हुआ हैं ||उत्तर प्रदेश के युवा मोर्चा से केसरिया हिन्दू वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि लक्ष्मीनगर जनपद से जिला अध्यक्ष अंकुर बहुत ही सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं प्रदेश अध्यक्ष जी ने बताया कि, जिला अध्यक्ष अंकुर लक्ष्मीनगर उत्तर प्रदेश से कोरोना समय में सभी जरूरतमंद व्यक्तियों का पास बनाया जा रहा हैं और उन सभी वक्तियों को उनके घर पहुंचवाने का कार्य किया जा रहा हैं जिसकी सराहना सभी केसरिया परिवार ने की हैं ||
No comments:
Post a Comment