सण्डीला/हरदोई:(अयोध्या टाइम्स)-ऐसा भी नहीं है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पूरी तरह से जागरूक नहीं हो पाए हैं। यह बात और है कि इसका प्रयोग लोग अलग तरीके से या अपने तरीके से करते नजर आ रहे हैं।बस स्टैंड मुख्य मार्ग स्थित बैक ऑफ इंडिया बैंक के बाहर महिलाओं ने अपनी चप्पलों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोड पर पंकितयों में रख दिया और खुद छांव में बैठी नजर आईं। सभी बैंक की भांति ही बैंक ऑफ इंडियाबैंक की ओर से भी कोरोना एलर्ट के चलते बैंक के बाहर चूने से गोले बनाए गए थे। इन गोलों को बनाए जाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन भी कराया गया है। जिसमें ग्राहकों को खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार करना होता है। गुरुवार को सुबह आठ बजे ही लोगों ने बैंक के बाहर लाइन लगाना शुरू कर दिया। धूप के चढऩे से पहले तो लोग गोले में नजर आए लेकिन जैसे जैसे धूप चढ़ी वैसे वैसे लेाग गोले छोड़ कर उसमें अपनी चप्पले छोडऩे लगे और खुद दुकानों की टीन शेड के नीचे छांव में दिखाई दे रहे थे। चप्पलें तो सोशल डिस्टसिंग का पालन कर रही थी मगर लोग एक पास बैठ कर आपस मे मस्ती करने में मशगूल थे। सोशल डिस्टेसिंग को ताख पर रख दिया है।
No comments:
Post a Comment