Sunday, May 3, 2020

स्कूल प्रबंधक ने कोरोना योद्धाओं का फूल मालाओ से किया स्वागत





सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)कोविड 19 महामारी को देश से भगाने के लिए पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा है।जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार 2मई से मंगलवार 4मई तक के लिए नगर को सम्पूर्ण लॉक डाउन कर सभी लोगों से घरों में रहने की  अपील की गई थी।थर्मल स्कैनिग का दूसरे दिन 15 स्वास्थ टीमों ने वार्ड बार प्रातः 10 बजे से कार्य प्रारंभ हुआ।स्वास्थ्य विभाग की टीमो ने नगर के बाजार टोला, नया पुरवा, कायस्थ टोला, अशराफ टोला, चमारन टोला, आदि में घर-घर जाकर थर्मल स्केनिंग का कार्य किया गया,वही नगर के बाजार टोला में स्वास्थ्य टीम पर सर सय्यद पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक मो0 जावेद उर्फ हनी ने पुष्प वर्षा व माला पहनाकर कोरोना योद्वाओं का उत्सह वर्धन किया।
टीमों की जांच करने पहुचे क्षेत्राधिकारी नागेश मिश्रा,बेनीगंज कोतवाली प्रभारी,अधिशासी अधिकारी, ने टीमों निर्देशित करते  हुआ कहा कि कोई भी व्यक्ति स्केनिंग के दौरान छूटने न पाए,व लोगो से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य टीमों को सही जानकारी अवगत करवाते रहे,जिससे कोरोना भागने में मदद मिलेंगी।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिक्षक डॉ0 विपुल वर्मा ने नगर वासियों से अपील की है,कि स्वास्थ्य टीम को पूरी जानकारी दे कोई तथ्य न छिपाए और प्रेसवार्ता में बताया 90 स्वास्थ्य कर्मचारियों की 15 टीमें बना कर के घर-घर सभी वार्डो में जांच के लिए रवाना की गई है,जिसमे कुल  घरों में लोगो की जांच की थर्मल स्कैनिंग की गई है,जिसमे कोई भी कोरोना संदिग्ध जांच में नही मिला है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment