Thursday, May 21, 2020

सिविल लाइन प्रखंड नागरिक सुरक्षा बनी सेवा और  सहयोग की मिसाल( सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता डिविजनल वार्डन)




मुरादाबाद नागरिक सुरक्षा सिविल लाइन   प्रभाग विश्व में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते सारा देश विषम परिस्थितियों में है इस स्थिति में देश की नागरिक सुरक्षा संगठन सेवा और सहयोग के लिए अग्रणी य रहा इसी के चलते मुरादाबाद जिले में नागरिक सुरक्षा संगठन के तीनों प्रखंड अपनी अपनी सेवाओं को बखूबी निभा रहे हैं नागरिक सुरक्षा सिविल लाइन  प्रभाग कोरोना के चलते सरकार द्वारा लॉक डाउन में कुछ छूट प्रदान की गई है उसी के मद्देनजर जुट गए हैं प्रशासन और समाज के सेवा और सहयोग के लिए आज मुरादाबाद राजकीय पॉलिटेक्निक में पहुंचे सैकड़ों की संख्या में प्रवासी उसी के मध्य नजर वह प्रशासन का लोगों का सहयोग के लिए उन प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों द्वारा सरकार ने जो व्यवस्था की है उसमें नागरिक सुरक्षा संगठन के सिपाही अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं साथी साथ जैसे-जैसे सड़कों पर लोग अपने दैनिक कार्यों से निकल रहे हैं या डॉक्टर आदि के जा रहे हैं उन्हें कोई असुविधा ना हो नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवक उनके सहयोग के लिए लगे रहे मुरादाबाद नागरिक सुरक्षा संगठन सिविल लाइन प्रभाग नियमित अपने सभी स्वयंसेवकों के साथ अपनी सेवाएं अर्पित कर रहा है नागरिक सुरक्षा संगठन में सिविल लाइन प्रभाग की 10 पोस्ट हैं एमडी  ए पोस्ट पीएसी पोस्ट जिगर कॉलोनी पोस्ट कलेक्ट्रेट पोस्ट मझोला पोस्ट केजीके पोस्ट बुद्धि विहार पोस्ट टीपी नगर पोस्ट और चंद्र नगर पोस्ट हरतला पोस्ट इन सभी पोस्टों पर हमारे सभी पोस्ट वार्डन सेक्टर वार्डन घटना नियंत्रक  अधिकारी एवं स्टाफ ऑफिसर सहित सैकड़ों स्वयंसेवक सेवाएं अर्पित कर रहे हैं आज के कार्यक्रम में डिविजनल वार्डन सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता अंशु भैया उप प्रभागीय वार्डन विचित्र शर्मा घटना नियंत्रक अधिकारी अनुज गुप्ता राजीव बिश्नोई स्टाफ अफसर राजेश गुप्ता सेक्टर वार्डन दीप चावला समर्थ सिंगल अनुभव गुप्ता मनु मेहरोत्रा ललित यादव आदि उपस्थित रहे

मुरादाबाद ब्यूरो रिपोर्ट दिव्या कश्यप


 

 



 

No comments:

Post a Comment