Wednesday, May 27, 2020

सिद्धौर  में ईद पर सिद्धौर चौकी इंचार्ज ने लोगों को दिए बधाई




सिध्दौर संवाददाता हसन की रिपोर्ट सिध्दौर बाराबंकी:  सोमवार को कस्बा के सिद्धौर  चौकी प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ईद उल फितर त्योहार के मद्देनजर भ्रमण निकले और देखने में आया कोरोना वायरस के चलते कई परिवार घरों से ना निकलने की वजह से उनके बच्चों में उदासी थी कई घरों में जाकर उनको राशन सेवाई व छोटे बच्चों को एक जोड़ी कपड़ा चौकी स्टाफ की मदद से दिया गया चौकी प्रभारी सिद्धौर गजेंद्र प्रताप सिंह व राशिद , अमित, विशाल कुमार त्रिपाठी,शिव राम यादव ,राम बरन शर्मा व पुलिसकर्मी साथ साथ भ्रमण भी किया


 

 




No comments:

Post a Comment