Tuesday, May 26, 2020

शुरू हुई दिल्ली, मुंबई की उड़ान यात्रियों ने ली राहत की सांस 

गोरखपुर। लॉकडाउन के दो महीने बाद सोमवार को गोरखपुर से दिल्ली और मुंबई के लिए हवाई सफर दोबारा शुरू हो गया है। आंध्र प्रदेश सरकार से हवाई सफर शुरू करने की अनुमति न मिलने से हैदराबाद की फ्लाइट रद कर दी गई। दिल्ली से सुबह 11.30 बजे स्पाइस जेट की फ्लाइट से 77 यात्री गोरखपुर पहुंचे। एक घंटे बाद 69 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए फ्लाइट रवाना हुई। फ्लाइट में बैठने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग हुई। सभी यात्रियों को एयरलाइन की तरफ से फेस कवर मास्क दिए गए जिसे पहनकर वह फ्लाइट में बैठे। वहीं फ्लाइट अटेडेंट पीपीई किट पहने दिखाई दिए।


उत्‍साहित दिखे यात्री


60 दिन बाद हवाई यात्रा शुरू होने पर यात्री उत्साहित दिखे, साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सजग भी रहे। गोरखपुर एयरपोर्ट पर सुबह 7 बजे से ही यात्रियों ने प्रवेश करना शुरू कर दिया था। गाइडलाइन के मुताबिक, सभी यात्रियों की एंट्री गेट पर स्क्रीनिंग हुई जिसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिली। फ्लाइट ऑपरेशन शुरू होने के साथ ही एयरपोर्ट में भी रौनक देखने को मिली।


देर रात कैंसिल हुई हैदराबाद की फ्लाइट


आंध्रप्रदेश सरकार से उड़ान शुरू करने की अनुमति न मिलने से हैदराबाद की  फ्लाइट कैंसिल कर दी गई। इंडिगो के एयरपोर्ट मैनेजर गोविंद ने बताया कि हैदराबाद से आने वाली फ्लाइट को सुबह 9.30 बजे गोरखपुर


No comments:

Post a Comment