हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)देश में फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल की ओर से लगभग 300 मास्क तथा सैनिटाइजर वितरित किया गया। मास्क व सैनिटाइज़र ऐसे लोगों को वितरित किए गए जो सड़क पर दैनिक उपयोग में आने वाली आवश्यक खाद्य सामग्री लेने के लिए बगैर मास्क लगाए घर से निकले थे।
प्रबंधक अखिलेश सिंह, मुकुल सिंह आशा, उप प्रबंधक मुकेश सिंह ने मास्क व सेनीटाइजर वितरण किया। उपप्रबंधक मुकेश सिंह ने सभी से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने तथा मास्क लगाकर ही घर से निकलने की अपील की। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश हैं कि जो भी बगैर मास्क लगाए सार्वजनिक स्थलों पर मिलेगा उससे ₹500 जुर्माना भी वसूल किया जाएगा ।सभी लोग से अपील की गयी कि सुरक्षित रहने के लिए घर पर ही रहे। आवश्यकता पड़े तो घर से निकले तथा मास्क लगाकर ही निकले । और दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन, सैनिटाइज़र से साफ करते रहे। जब हम और हमारा परिवार सुरक्षित होगा तभी देश सुरक्षित रहेगा और सभी लोग अपने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर लें। इससे आपको बचाव का तरीक़ा भी मिलेगा।
No comments:
Post a Comment