Monday, May 25, 2020

श्रमिक एक्सप्रेस के यात्रियों ने जमकर किया हंगामा व पथराव 

मोकामा ( संवाददाता) । अप मेन लाइन से जा रही खाली दूसरी श्रमिक  एक्सप्रेस ट्रेन पर  पथराव किया गया है जिसमें कई गाड़ियों के शीशे पूरी तरह से टूट गए हैं हालांकि दूसरी श्रमिक ट्रेन जो खाली थी मोकामा स्टेशन नहीं रुकती लेकिन ट्रेन चलती में मोकामा स्टेशन पर खड़ी श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों ने जमकर पथराव किया है वहीं स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की गई है मोकामा स्टेशन परिसर पर खाली पड़ी दुकानों को भी थोड़ा गया है तथा सफाई कूड़ेदान को भी क्षतिग्रस्त किया गया स्टेशन परिसर को पूरी तरह से गंदा कर दिया गया बताया जाता है कि मोकामा में श्रमिक ट्रेन पिछले 4 घंटों से खड़ी थी लाइन क्लियर नहीं होने की वजह से ट्रेन मोकामा में ही रुकी थी। तोड़फोड़ और हंगामे के बाद मोकामा से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन को फिलहाल आगे की ओर खोल दिया गया है बताया जाता है कि श्रमिक ट्रेन बरौनी जा रही थी लाइन क्लियर नहीं होने की वजह से मोकामा में ही खरीद थी।


No comments:

Post a Comment