Friday, May 29, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 11 आरोपियों को दबोचकर 27,765 रू की नगदी की जप्त




शिवपुरी - थाना प्रभारी सीहोर उनि. राजवीर सिंह को मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम सीहोर में भरोसा मास्टर के मकान के सामने कुछ लोग लाईट की रोशनी में हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर से थाना प्रभारी सीहोर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम रवाना की, पुलिस टीम द्वारा भरोसा मास्टर के मकान के सामने ग्राम सीहोर में दबिश देकर आरोपी महेश पुत्र दादू दयाराम साहू उम्र 38 साल निवासी बगदौरा, बंटी पुत्र राजेन्द्र गुर्जर उम्र 38 साल, नवल पुत्र सुन्द्ररलाल गोली उम्र 27 साल, मनोज पुत्र रामदास साहू उम्र 20 साल, मनोज पुत्र कल्यान पचैरी उम्र 30 साल निवासीगण सीहोर को जुआ खेलते दबोचकर उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 10965 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी पिछोर द्वारा मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम को रवाना कर वाचरौन चैराहे से दो आरोपियों बृजमोहन पुत्र नारायण लोधी निवासी भरतपुर एवं अमरसिंह पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम वघरवारा को जुआ खेलते दबोचकर उनके कब्जे से ताश की गड्डी एवं 11700 रू की नगदी विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इसी क्रम में थाना प्रभारी सिरसौद द्वारा ग्राम कुंवरपुर में जुआ खेलने वाले आरोपियों रघुवीर पुत्र दौजा जाटव ,वनवारी पुत्र भरोषा जाटव निवासीगण कुंवरपुर एवं अनिल पुत्र जगदीश वाथम, रिंकू पुत्र जगदीश वाथम निवासीगण सिरसौद पर कार्यवाही करते हए 5100 रू की नगदी जप्त कर आरोपियों के व्रिूद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment