शिवपुरी - थाना प्रभारी बैराड़ निरी. सूरेन्द्र सिंह सिकरवार को सूचना प्राप्त हुई कि मोहना-पोहरी रोड़, गोपालपुर तिराहे ग्राम भौराना में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा हैं सूचना पर से थाना प्रभारी बैराड़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस टीम को रवाना किया, पुलिस टीम द्वारा मोहना-पोहरी रोड़, गोपालपुर तिराहे के पास ग्राम भौराना में दबिश दी, दबिश के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस टीम की मदद से घेराबंदी कर दबोचकर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सोमसिंह पुत्र दीपत सिंह मोगिया उम्र 29 साल निवासी गोपालपुर का होना बताया जिसे दबोचकर उसके कब्जे से 55 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची अवैध शराब कीमत 5500 रू की विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
No comments:
Post a Comment