दिनाँक 24 -05-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला शिवपुरी के थाना पिछोर के अंतर्गत चिरोना गाँव में 07 साल की एक बच्ची मिली है, जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही है। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर जिला कंट्रोल रूम शिवपुरी एवं थाना पिछोर को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर तत्काल रवाना किया गया । जिला कंट्रोल रूम शिवपुरी के निर्देशानुसार एफ.आर.व्ही. स्टाफ प्रधान आरक्षक गुलाबदास वर्मा व पायलेट अरविन्द शर्मा द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण में लिया व आसपास में परिजनों की तलाश की , पास के गाँव प्राणपुरा में जाकर परिजनों के मिलने पर सत्यापन उपरांत बच्ची को उनके सुपुर्द किया गया ।
No comments:
Post a Comment