Monday, May 4, 2020

शराब की दुकाने खुलने से सड़क पर दिखने लगे नजारे






कानपुर( दैनिक अयोध्या टाइम्स) उत्तर प्रदेश सरकार ने आज से शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया सुबह दुकान खोलने से पहले ही घंटों पहले लोगों की लाइनें लगना चालू हो गई दुकान खुलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए लोग पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद भी नहीं समझे लोग क्या सरकार को शराब की दुकानें खुलवाने पर ज्यादा ध्यान गया और जो लोग अनाज और सामानों के लिए भटक रहे हैं उन पर नजर नहीं गई ऐसा क्या है जो शराब की दुकानें ही खुलवाई गई लोगों ने शराब की दुकानों से बीयर की दुकानों से अधिक से अधिक मात्रा में खरीद करके एकत्रित करने लगे जैसे कि आज के बाद दुकानों पर शराब और बीयर मिलेगी ही नहीं वही रोड पर लोगों के शराब बीयर पीने के बाद नजारा देखने को आया एक दूसरे से लोग लड़ते नजर आए सड़क पर लौटते नजर आए लूडो पर वाहनों का वह हाल था कि जैसे कि लॉक डाउन का पालन था ही नहीं देखना है इसमें सरकार आगे क्या फैसला लेती है क्योंकि अभी तो रुझान आने चालू हुए, कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट


 

 



 



No comments:

Post a Comment