मौदहा हमीरपुर।बर्थडे पार्टी में चला शराब का दौर बाद में खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।चचेरे भाई ने अपने भाई और भाई को लाठी डंडे और चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।फिलहाल कोतवाली पुलिस ने पीडित को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है।कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर शिवपुरी निवासी मदन गिरी ने कोतवाली मौदहा मे दिए अपने शिकायती पत्र में बताया है कि रात्रि करीब ग्यारह बजे वह अपने घर के दरवाजे पर बैठा था।वहीं पडोस मे आकाश गिरी पुत्र सेवक गिरी का जन्मदिन मनाया जा रहा था।तभी आकाश गिरी,विकास गिरी पुत्रगण सेवक गिरी आये और कहने लगे कि हमारे यहां पर जन्मदिन हो रहा है चलो चलकर शराब पीते हैं।मेरे द्वारा मना करने पर उक्त लोग शरिब के नशे में गाली गलौज करने लगे।जिसका मैने और मेरी पत्नी ने विरोध किया तो उक्त आकाश गिरी,विकास गिरी पुत्रगण सेवक गिरी व सेवक गिरी पुत्र सीताराम लाठी डंडे और चाकू लेकर आगये।और मुझे तथा मेरी पत्नी को मारकर लहूलुहान कर दिया।हम दोनो दम्पत्ति किसी तरह जान बचाकर घर के अंदर गये।तो उक्त लोग छत के रास्ते से घर पर कूदकर आगये।और हमारे ऊपर हमला कर हमे गंभीर रूप से घायल कर दिया।हमारा शोर सुनकर मोहल्ले वालों के आने पर उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गए।कोतवाली पुलिस ने पीडितों की चोटों को गंभीरता से लेते हुए दोनो को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है।जबकि कोतवाली पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
No comments:
Post a Comment