Monday, May 25, 2020

शादी के खुशी गम मे बदला ,घर मे आगलग्गी आठ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जल राख

 पटनासिटी (संवाददाता) । घर मे चल रही थी शादी की रस्म  , घर लोग कोरोना को लेकर सीमित संसाधन में में बारात आगवन की कर रहे थे तैयारी ,अचानक गैस सिलेंडर फटने से घर मे लगी आग ,और शादी का उल्लास कुछ देर के लिए गम में बदल गया , पूरा मामला  फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू गॉव का है जहाँ गॉव निवासी स्व. काशी पंडित के घर में बेटी के शादी की तैयारी चल रही थी दुल्हन को हल्दी लगाया जारहा था , घर के लोग काफी खुश थे कि अचानक बाराती के लिए भोजन बनारहे हलवाई के भूल से सिलेंडर के पाइप में आग लग गयी और आग से सिलेंडर फट गया और आग ने घर के आधे भाग को आपने चपेट में ले लिया ,   जिससे कपड़ा, फर्नीचर एवम जरूरी सामान समेत एक लाख के8  संपत्ति जलकर राख हो गई।  तत्काल  स्थानीय पुलिस को घर वालों ने सूचना दी। सूचना पाते ही थाने की मिनी दमकल मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। ,घर वालो ने मजबूरन अपने घर को छोड़कर पड़ोसी के घर मे शादी की तैयारी किये  ।


No comments:

Post a Comment