दैनिक अयोध्या टाइम्स
लालगंज, प्रतापगढ़ । लॉकडाउन मजदूर और गरीबों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।इस दौरान मानों समय थम सा गया है। शहर हो या गांव हर गली-मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है। मजदूरी करने वाले परिवारों के सामने रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है।कोरोना वायरस की सतकर्ता के लिए लगाए गए लॉकडाउन में गरीबों, जरुरतमंदों की मदद व सहयोग के लिए नगर में सेठ पारस नाथ कौशल समाज सेवा संस्थान, विजय एजेंसी लालगंज एवं विजय कान्वेंट स्कूल नया पुरवा के अगुवा, समाजसेवी जय कौशल ने अपने मित्रों के साथ इस आपदा में जरुरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं। ये शुरुआत में किए गए लॉकडाउन - एक में गरीबों के घर-घर जाकर दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं का वितरण किया । उसके बाद लॉकडाउन--दो के दौरान सामजिक सेवा संस्थान ने गरीबों को सब्जियों का पैकेट बनाकर कर झुग्गियों में जाकर बांटे।लॉकडाउन - तीन में सेवा के लिए जब निकले तो संख्या और बढ़ी तो पैकेट पर पैकेट बनवाते गए और पैकेट तैयार करके झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर गरीब चिन्हित कर जरुरतमंदों को सब्जी वितरित करते रहे । जय कौशल ने अपने रुपए से सब्जियां लाकर लॉकडाउन - दो में गरीबों को घर-घर जाकर वितरित किए ।उसके बाद लॉकडाउन - तीन में सुबह छ : बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक घर-घर जाकर अमित यादव गरीबों को चिन्हित कर उनको पर्ची वितरित कर आते उसके बाद सब्जियों को इकट्ठा किए रहते उसके उपरांत उन लोगों को एक समय दिया जाता और लोग अपने घरों से निकलकर दोपहर तीन से शाम छ: बजे तक सब्जियों को लेने के लिए लालगंज के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के बग़ल स्थित विजय एजेंसी लालगंज पर जय कौशल, विजय कौशल, अनिल शुक्ला 'राजा', शुभम तिवारी, पत्रकार प्रेम मिश्रा, पत्रकार हरकेश चौरसिया, अमित यादव, शुभम श्रीवास्तव आदि लोग थैलियों में सब्जी के पैकेट तैयार किए रहते हैं इसके बाद गरीबों मे बाँट दिया जाता है । कभी अस्सी तो कभी डेढ़ सौ परिवारों में प्रतिदिन सब्जी वितरण का कार्य किया जा रहा है। अंत में जय कौशल ने बताया कि अब लॉकडाउन - तीन के अंतिम दिवस के बाद ही अब यह वितरण का कार्य बंद किया जा रहा है और जबसे लॉकडाउन की शुरुवात हुई है तबसे लेकर अब तक इस सेवा संस्थान के निदेशक जय कौशल की ओर से लगभग पैंतालीस सौ परिवारों को वितरण किया जा चुका है नगर पंचायत लालगंज के सभी सोलह वार्डों सहित आस-पास के अनेक गांवों में जाकर वितरण किया गया और उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर ने मेरे इस कार्य को सफ़लतापूर्वक सम्पन्न किया और सभी आसपास के लोगों का जो प्यार और शरीरिक सहयोग मिला उसके लिए सभी का धन्यवाद और आभार और यह भी कहा कि कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया गया और जो कोरोना योद्धा शेष बचे हैं जल्द ही उनको भी चिन्हित करके उनको भी सम्मानित करने का कार्य सेठ पारस नाथ कौशल समाज सेवा संस्थान करेगा I
No comments:
Post a Comment