*संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर*- गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के बैजू का पुरवा भटपुरा गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक मकान में सेंध लगाकर 70 हजार की नकदी सहित लाखों के जेवरात पार कर दिया। परिजनों को चोरी की जानकारी सुबह जगने पर हुई कमरे में जाकर देखा तो सामान बिखरा था और दीवार में सेंध लगी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।पीड़ित ने पुलिस को चोरी की तहरीर दी है। बैजू का पुरवा निवासी दिलीप तिवारी शुक्रवार रात को परिवार सहित घर के आंगन व छत पर सो रहे थे। रात में किसी समय चोर उनके घर के बगल दीवार में सेंध लगाकर प्रवेश कर गए। कमरे में रखी 70 हजार रुपये की नगदी समेत करीब सात लाख के जेवर चुरा ले गए।बताते चलें दिलीप के पिता रमाशंकर बीमार चल रहे हैं। जिसकी वजह से परिजन इमरजेंसी के लिए बैंक से पैसा निकाल कर घर में रखे हुए थे। दिलीप ने बताया कि जब सुबह सो कर उठे तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था।दीवार में सेंध लगी देखकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।लोगों ने छानबीन की तो घर से कुछ दूरी पर खेत में टूटे हुए बक्से उसमें रखे हुए कपड़े बिखरे पड़े मिले।बगल के गांव सुकाली का पुरवा में भी चोरों ने बहादुर के घर सेंध लगाकर हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया।द्वारिका गंज चौकी इंचार्ज ने स्थलीय निरीक्षण कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष बीपी यादव का कहना है कि तहरीर मिली है।आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment