Sunday, May 31, 2020

सीतापुर बाईपास थाना ठाकुरगंज  क्षेत्र चौकी आम्रपाली के अंतर्गत हयातनगर में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां




*प्रदुम दीक्षित जिला संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ*

राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र आम्रपाली चौकी के अंतर्गत हयातनगर सोशल डिस्टेंसिंग  की उड़ाई जा रही हैं खुलेआम धज्जियां यहां पर बाजार में सीतापुर बाईपास के पावर हाउस के सामने एक बाजार में वहां के निवासी लोग सब्जी व अन्य चीजें लेने के लिए उपस्थित हुए हैं लेकिन ना तो कोई मार्क्स लगाए हुए हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर के चल रहे हैं यहां पर बात उसके पुलिस प्रशासन पर पुलिस प्रशासन ना तो कोई सिपाही है वहां मौजूद और ना ही कोई दरोगा इसमें पुलिस प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है और पुलिस प्रशासन की इतनी लापरवाही मे बढ़ा जोखिम यहां की जनता उठा सकती है डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के लगातार कोशिश और शक्ति के बावजूद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा थाना ठाकुरगंज यहां के लोग भी जागरूक होने का नाम नहीं ले रहे हैं कोरोना जैसी महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन ना करके उड़ाई जा रही हैं धज्जियां।


 

 



 

No comments:

Post a Comment