हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) सामाजिक संगठन सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट आदर्श दीपक मिश्र के अनुरोध पर कोरोना महामारी के चलते पूरे जिले में प्रतिदिन एक पदाधिकारी भोजन,/ राशन आवश्यक वस्तुएं/ मास्क,सेनेटाइजर उपलब्ध कराता है। जिसके तहत आज ललित अवस्थी जिला मन्त्री ने अपने गाँव बौसरा सुरसा मे. जरूरतमंदों को ,राशन व दैनिक उपयोग की वस्तुएं प्रदान की और साफ सफाई रखने हेतु ग्राम वासियों से अपील की और शासन प्रशासन से अनुरोध किया कि लाख डाउन के दौरान.आम नागरिक के सामने आर्थिक संकट है इसको देखते हुए सरकार को 3 महीने बिजली/सिचाई निशुल्क करदेनी.चाहिए साथ ही युवाओं बेरोजगारों को भी भत्ता देना चाहिए जिससे समाज मे संतुलन बना रहे साथ ही सभी गाँव वासियों से अपील.की लाकडाउन के अवधि मे लगभग घर पर ही रहै जिससे इस महामारी से बचाव हो सके सवर्ण चेतना सभा सहित जनपद के कई सामाजिक संगठन जरूरतमंदों का लगातार सहयोग कर रहे हैं इसी तरीके से शहर के तर्ज पर गाँव प्रधानो.को भी अपने.क्षेत्र मे जागरूकता लानी चाहिए साथ ही अपने.गाँव को सेनेटाइज कराना चाहिए जिससे इस कोरोना रुपी महामारी से बच सके ! कल ज्ञानेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष कुर्रिया मे जरूरतमंदों को मास्क सेनेटाइजर प्रदान करेंगे, प्रतिदिन एक पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में सहयोग प्रदान करता है
No comments:
Post a Comment