मोतिहारी।कुमार तेजस्वी. सत्याग्रह से शिक्षाग्रह को आगे तक लेकर जाने के लिए देश- विदेश के कई चेहरे सामने आए हैं। उसी कड़ी में से एक प्रमुख हस्ती और अन्तर्राष्ट्रीय छवि है नूपुर तिवारी जी जो एक अन्तर्राष्ट्रीय योगा टीचर , हिंदी खबर न्यूज चैनल के कॉर्सपोंडर, आध्यात्मिक गुरु के साथ साथ मोटिवेशनल स्पीकर और हील टोक्यो के संस्थापक भी है। उन्होंने बताया कि मै सत्याग्रह से शिक्षाग्रह से बहुत ही प्रभावित हूं। चाहें जिस स्तर से भी हो मेरी योगदान हर संभव कोशिश रहेगी कि मैं शिक्षा के लिए कुछ कर पाऊं। मेरी हमेशा से प्रयास रही है कि हरसंभव शिक्षा की उन्नति के लिए मेरा हाथ भी हो। मैं इतनी बड़ी प्लेटफॉर्म पर साथ आ कर काफी उत्साहित हूं। और पूरी टीम को शिक्षा जगत में क्रांति लाने के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। बताते चलें
कि सत्याग्रह से शिक्षाग्रह में बिहार के हर जिले के कोने-कोने से शिक्षाविद और शिक्षाविद् नहीं रहते हुए भी जो व्यक्ति शिक्षा को लेकर समाज में अच्छा योगदान दे रहे हैं। शिक्षा की उन्नति को लेकर दिन रात लगे हुए हैं अपने पूरे तन मन धन बिहार के शिक्षास्तर को बढ़ाने के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। जैसे कि नी:शुल्क शिक्षा प्रदान करना, शिक्षा के लिए गांव गांव, घर घर घूमकर बच्चो को प्रेरित करना, पढ़ने की सामग्री उपलब्ध करवा बच्चो में उत्सुकता जगाना, जरूरतमंद बच्चों की क्लास और विद्यालय की फी जमा कर उत्सुकता भरना शिक्षा जगत नृत्य - संगीत कला , क्रीड़ा, तेकवोंडो आदि विभिन्न क्षेत्रों की उन्नति के लिए जो व्यक्ति जी जान लगा कर काम कर रहे हैं। उसको चुन कर लाने के लिए सत्याग्रह से शिक्षाग्रह के टीम द्वारा ऑनलाइन आवेदन जारी किया गया। जिसके द्वारा प्राप्त आवेदन को कोर कमेटी मेंबर जिसको न्यायपालिका भी कह सकते हैं। इन सभी के द्वारा सभी प्राप्त आवेदन को बहुत ही सावधानी से जांच पड़ताल कर के जो सही मायने में शिक्षाग्रही के लायक हो उन सभी की चुनाव कर के सत्याग्रह से शिक्षाग्रह के लिए आमंत्रित कर उनकी हौसला बुलंद करने के लिए उपस्थित वक्ता, विद्वान,प्रवक्ता सरकारी अधिकारियों द्वारा उत्साहित कर उन्हें पुरस्कार से भी सम्मानित करने की काम शिक्षाविदों के लिए एक स्थाई मंच जो कि सत्याग्रह से शिक्षाग्रह मंच द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment