Sunday, May 3, 2020

सरकार के आदेशों का खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां नहीं हो रहा है लॉक डाउन का पालन




*ब्यूरो रिपोर्ट:-बिजय कुमार पाण्डे आजमगढ़*

आजमगढ़ जिले में सरेआम लॉक डाउन का उल्लंघन हो रहा है। गली मोहल्लों में खुलेआम मीट और चिकन की बिक्री हो रही है। इस समय करो ना के संकट काल में भी लोग मीट और चिकन के लिए गली मोहल्लों में भीड़ लगाएं नजर आ रहे हैं जहां प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग की बात करता है और सब को हिदायत देता है कि कोई भी आदमी कहीं समूह बनाकर नहीं होगा वहीं पर आजमगढ़ जिले के सदर तहसील में जाफर पुर गांव के बॉर्डर पर सरेआम चिकन और मीट का कारोबार चल रहा है। जहां पर भारी मात्रा में लोग आते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को भूल कर भीड़ लगाकर चिकन और मीट खरीदते हैं। केसरिया हिंदू वाहिनी के जिला अध्यक्ष विजय पांडे के मना करने के बाद भी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु कहने के बाद भी लोग उसका उल्लंघन कर रहे हैं। प्रशासन से अनुरोध है कि वह इस पर उचित कार्रवाई करें



 



 

No comments:

Post a Comment